किश्तवाड़ से हिज़्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया

किश्तवाड़ से हिज़्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया

किश्तवाड़ से हिज़्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: June 5, 2022 3:59 pm IST

जम्मू, पांच जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से पिछले छह साल से सक्रिय हिज़्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी गिरफ्तार को किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त अभियान में नागसेनी तहसील के राशगवारी निवासी तालिब हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।

आतंकवादी की गिरफ्तारी को हिज़्बुल मुजाहिदीन के लिए ‘बड़ा झटका’ बताते हुए अधिकारी ने कहा कि वह 2016 में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ था और प्रतिबंधित समूह में युवाओं की भर्ती करता था।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके ठिकाने के बारे में मिले सुरागों पर सावधानी से काम किया और उसे गिरफ्तार करके क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को फिर से शुरू करने की कोशिशों को नाकाम कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि किश्तवाड़ थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में