Vijay Sharma Delhi Visit: दिल्ली में अमित शाह से मिले गृहमंत्री विजय शर्मा.. बीजापुर हमला समेत नक्सल ऑपरेशन पर हुई चर्चा, कल जायेंगे बस्तर

अमित शाह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का वादा किया।

Vijay Sharma Delhi Visit: दिल्ली में अमित शाह से मिले गृहमंत्री विजय शर्मा.. बीजापुर हमला समेत नक्सल ऑपरेशन पर हुई चर्चा, कल जायेंगे बस्तर

Home Minister Vijay Sharma met Amit Shah in Delhi | Image- IBC24 News File

Modified Date: January 6, 2025 / 08:05 pm IST
Published Date: January 6, 2025 8:02 pm IST

Home Minister Vijay Sharma met Amit Shah in Delhi : नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस बैठक में राज्य में नक्सल गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। आज बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।

गृह मंत्री विजय शर्मा कल बस्तर का दौरा करेंगे। वे वहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा, वे बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति और आगे की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है।

Read More: Old Pension Scheme in Chhattisgarh: छग में नगरीय निकाय के कर्मियों को भी OPS का फायदा?.. 6वें वेतनमान के एरियर्स पर भी सरकार ने दिए बड़े संकेत, पढ़ें..

 ⁠

50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल

Home Minister Vijay Sharma met Amit Shah in Delhi : हमले में नक्सलियों द्वारा करीब 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किए जाने का अनुमान है। विस्फोट इतना तीव्र था कि पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई। यह काफिला लगभग दर्जन भर गाड़ियों का था, जिसमें सात गाड़ियां सुरक्षित निकल गई थीं। लेकिन आठवीं गाड़ी के नीचे जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे वाहन दूर जाकर गिरा।

जाँच शुरू, मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। साथी जवानों ने राहत और बचाव कार्य में तत्परता दिखाई। विस्फोट की चपेट में आए जवानों के शव और उनके हथियार चारों ओर बिखर गए।

भयानक विस्फोट के निशान

Home Minister Vijay Sharma met Amit Shah in Delhi : इस विस्फोट ने सीसी सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बना दिया। इतना ही नहीं, स्कॉर्पियो का एक हिस्सा पास के ऊंचे पेड़ पर जा फंसा। विस्फोट की तीव्रता के चलते पीछे चल रही नौंवीं गाड़ी के शीशे भी टूट गए।

सुरक्षा बलों के लिए बड़ा झटका

यह हमला सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। मामले की तह तक पहुंचने और दोषियों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की गंभीरता को उजागर किया है, जिससे सुरक्षा बलों के सामने नए सिरे से रणनीति बनाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

ये जवान हुए शहीद

Home Minister Vijay Sharma met Amit Shah in Delhi : सुकमा जिले में हुए हमले में जान गंवाने वाले सभी आठ जवानों की पहचान कर ली गई है। इस माओवादी हमले में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के आठ बहादुर जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मड़काम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पंडरू पोयम, सुदर्शन वेटी और सुभरनाथ यादव शामिल हैं।


1. नक्सलियों ने हमला कहां किया और किसे निशाना बनाया?

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के कुटरू इलाके में दंतेवाड़ा डीआरजी के जवानों को निशाना बनाया। उन्होंने जवानों के स्कॉर्पियो वाहन को लैंडमाइंस ब्लास्ट से उड़ा दिया।

2. इस हमले में कितने जवान शहीद और घायल हुए हैं?

इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए हैं और 8 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

3. सरकार और प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया है?

हमले के बाद मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

4. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर क्या कहा?

अमित शाह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का वादा किया।

5. नक्सलवाद को लेकर सरकार की भविष्य की योजना क्या है?

सरकार ने 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown