गृह मंत्रालय ने परिवार के साथ 100 दिन गुजारने वाले जवानों की मांगी रिपोर्ट, जानिए क्या है तैयारी?

गृह मंत्रालय ने परिवार के साथ 100 दिन गुजारने वाले जवानों की मांगी रिपोर्ट, जानिए क्या है तैयारी?

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों को गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को लागू करने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाने की प्रगति के बारे में अवगत कराने को कहा है, जिसके तहत सैनिक अपने परिवार के साथ साल में कम से कम 100 दिन गुजार पाएंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Read More: हर साल 10 लाख कारों के बराबर कार्बन छोड़ते हैं जंगली सूअर, धरती के सबसे आक्रामक प्रजाति में से एक जानवर

अक्टूबर 2019 में शाह द्वारा आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के लिए देश में कुछ सबसे दुर्गम स्थानों और कठिन जलवायु परिस्थितियों में तैनात बलों के कर्मियों को आराम, स्वास्थ्य देखभाल और परिवार के बीच समय गुजारने का समय देने के उद्देश्य से योजना तैयार की गयी थी। यह भी विचार था कि एक बार योजना के लागू होने के बाद इससे कर्मियों का तनाव कम होगा और आत्महत्याओं तथा सहयोगियों की हत्या जैसे मामलों में कमी आएगी।

Read More: 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे शिल्पा शेट्टी के पति, आगे और खुल सकते हैं कुंद्रा के कई ‘राज’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि योजना को अभी पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है। इसलिए, गृह मंत्रालय ने हाल में इन बलों को एक संदेश भेजा है कि वह कर्मियों के तबादलों और पोस्टिंग के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित करने के बारे में अपडेट करें। अधिकारी ने कहा, ‘‘सॉफ्टवेयर ‘प्रति वर्ष परिवार के साथ कम से कम 100 दिन’ गुजारने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गृह मंत्री द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद से बहुत समय बीत चुका है और प्रस्ताव पर अब तक अमल नहीं हुआ है।’’

Read More: ट्रेन के नीचे आ गए बुजुर्ग, थम गई सबकी सांसें.. ड्राइवर की सूझबूझ से बच गई जान.. वीडियो वायरल

दस लाख से अधिक कर्मियों की क्षमता वाले अर्द्धसैन्य या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल( सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अलावा असम राइफल्स शामिल हैं।

Read More: Raj Kundra Case sagarika shona : राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस से कहा था- वीडियो कॉल में पूरे कपड़े उतारकर ऑडिशन दीजिए! वायरल हुआ वीडियो

सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों ने कहा कि सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी ने संबंधित सॉफ्टवेयर तैयार कर लिए हैं जबकि सीआरपीएफ, बीएसएफ और असम राइफल्स इसकी प्रक्रिया में हैं। सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री के महत्वाकांक्षी प्रस्ताव की प्रगति की समीक्षा के लिए जल्द ही मंत्रालय में एक बैठक आयोजित की जाएगी और संबंधित सॉफ्टवेयर के काम करने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।

Read More: 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, लेकिन शिक्षकों के लिए ये होगी शर्तें, संक्रमण की रफ्तार थमने के बाइ इस यहां लिया गया फैसला