Honor ceremony of CM Shivraj on new liquor policy
तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी के कविता से दिल्ली के ED ऑफिस में पूछताछ खत्म हो गई है। उनसे दिल्ली की शराब नीति के मामले में शनिवार को 9 घंटे तक सवाल किए गए। पूछताछ खत्म होने के बाद कविता अपने घर पहुंच गई हैं। एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए 16 मार्च को फिर बुलाया है।
भोपाल
राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा
मैं राहुल गांधी को धिक्कारती हूं
आप भारत के नहीं हो मान लिया हमने
अब इन्हें राजनीति का अवसर नहीं देना चाहिए
इन्हें देश से बाहर निकाल कर फेंक देना चाहिए
सब कुछ अच्छा है लेकिन कांग्रेसी लोग सरकार चलाने नहीं दे रहे हैं
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की गरमाई राजनीति के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान सामने आया है। उनका यह बयान प्रदेश कांग्रेस में बदलाव के संकेत पर है। टीएस सिंह देव ने कहा कि कुछ सीनियर मंत्री कह रहे हैं कि इस बार 75 के पार। 75 के पार तो संगठन में बदलाव का औचित्य क्यों.? वहीं टीएस सिंह देव का कहना है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों? मंत्रीमंडल में बदलाव के अटकलों पर भी टीएस सिंह देव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। यह पहली बार नहीं है कि टीएस सिंहदेव के इस प्रकार के बयान सामने आए हो। पहले भी ऐसे बयान सामने आ चुके है।
रायपुर
पीएम आवास मामले में रविंद्र चौबे के बयान पर
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
केंद्र सरकार ने पैसा दिया था
लेकिन राज्य सरकार उसका उपयोग नहीं कर पाई
इसलिए पैसा वापस लिया है
राज्य अपने हिस्से की राशि का बजट प्रावधान करें
राज्य के पास 2011,2016 की सूची है
उनको पहले मकान दिलवा दे
हम उन हितग्राहियों का सर्वे कर रहे है
जिनके नाम 2011,2016 की सूची में शामिल
श्योपुर
वन मंत्री विजयसाह का बयान
हर साल कूनो नेशनल पार्क में 12 चीते आएंगे
10 साल तक आएंगे चीते
उसके बाद इन्ही चीतों को मध्यप्रदेश के साथ साथ
अलग अलग अभ्यारण और सेंचुरी में छोड़ा जाएगा
श्योपुर के बाद गांधी सागर ले जाएगा
बाड़ो से जंगल मे चीतों को अप्रैल में छोड़ने की बात कही
साथ ही पर्यटको को भी अप्रैल में ही इंट्री मिल सकेगी मंत्री विजय साह
भोपाल
CM शिवराज ने उमा भारती को बताया अपनी मां समान
CM ने कहा -- मैं जब भी बैचेन होता हूं
लगता है कि दीदी की गोद में सिर रख लू
और उनसे मुझे दुलार भी मिलता है
मैं उनमें अपनी बहन और एक अच्छी मित्र भी देखता हूँ
आज मैं अभिभूत हूं आपका प्यार-स्नेह-आशीर्वाद मिला है
कभी वो दिन नहीं आएगा जब आपको निराश होना पड़े
भोपाल
CM शिवराज ने उमा भारती को बताया अपनी मां समान
CM ने कहा -- मैं जब भी बैचेन होता हूं
लगता है कि दीदी की गोद में सिर रख लू
और उनसे मुझे दुलार भी मिलता है
मैं उनमें अपनी बहन और एक अच्छी मित्र भी देखता हूँ
आज मैं अभिभूत हूं आपका प्यार-स्नेह-आशीर्वाद मिला है
कभी वो दिन नहीं आएगा जब आपको निराश होना पड़े
भोपाल
सीएम शिवराज का सम्बोधन-
कहना बहुत आसान है कि गौ शाला खोले,
उमा दीदी पहली ऐसी नेता थी जिन्होंने कहा
कि गौशाला खोलने से गाय की रक्षा नहीं होंगी,
गाय पालने पर जोर दिया
2003 के पहले लोग कहते थे
कि जो भी हो सरकार दिग्विजयसिंह ही बनाएंगी
तब मैंने जी जान लगाकर उस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना देखा है
नेतृत्व उमा भारती दीदी ने किया
तब सब कहते थे कि पैसों की कमी है
भोपाल-
CM शिवराज सम्मान समारोह में उमा भारती का संबोधन
CM और प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का अभिनंदन करती हूं
मैं आभार जताती हूं कि उन्होंने मुझे दोबारा समय दिया
नई आबकारी नीति में जो उन्होंने दिया वह मेरी कल्पना से ज्यादा था
हमने नहीं सोचा था कि इतनी अच्छी नई आबकारी नीति लायी जाएंगी
नई नीति में जो निहित हैं वह 1 तरह से पूर्ण शराबबंदी हैं
पखांजुर
आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट को पांच वर्ष सश्रम कारावास
साथ ही दस हजार का अर्थदण्ड दुर्ग जिला न्यायालय ने सुनाई सजा
मामला वर्ष 2016,धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी थे शंकर दास
राजिम- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर कहा
कांग्रेस में कवासी लखमा का दूध-भात हैं :बृजमोहन
उनके बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं
कवासी लखमा ने कल भाजपा को लेकर कहा था
भाजपाई सुबह जय श्री राम कहती हैं और शाम को 2 पैग मारते हैं
जम्मू-कश्मीर: मथवाड़ क्षेत्र के चरंगल गांव में 5 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया।
जम्मू-कश्मीर: मथवाड़ क्षेत्र के चरंगल गांव में 5 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया। pic.twitter.com/CMaogGOxON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मथवाड़ इलाके से 5 हथगोले बरामद कर उन्हें निष्क्रिय किया।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मथवाड़ इलाके से 5 हथगोले बरामद कर उन्हें निष्क्रिय किया। pic.twitter.com/Km21kLMENP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
पखांजुर । आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट को पांच वर्ष सश्रम कारावास
साथ ही दस हजार का अर्थदण्ड दुर्ग जिला न्यायालय ने सुनाई सजा
मामला वर्ष 2016,धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी थे शंकर दास
पखांजुर । आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट को पांच वर्ष सश्रम कारावास
साथ ही दस हजार का अर्थदण्ड दुर्ग जिला न्यायालय ने सुनाई सजा
मामला वर्ष 2016,धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी थे शंकर दास
वीरांगनाओं को लेकर अगर राजनीति होती है तो मैं उसको गलत मानता हूं। मैं सैनिकों की शहादत को नमन करता हूं। जनता ही जनार्धन है, तो जनता के सामने खुलकर बात रखनी चाहिए। मुलाकात और संवाद करके चीजों का हल निकल सकता है: पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के प्रदर्शन पर सचिन पायलट, कांग्रेस,टोंक
रायपुर । BJP नेता बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने लगाए आरोप
कहा -CM भूपेश बघेल ने विधानसभा में गलत जानकारी दी
प्रधानमंत्री आवास योजना की गलत जानकारी दी गई
सीएम ने कहा की 8 लाख मकान हमने बनवाया
जबकि प्रदेश में लगभग 7.20 लाख मकान भाजपा के समय ही बन गए थे
प्रदेश में 20 लाख पीएम आवास बनना है
सीएम विधानसभा में श्वेत पेपर जारी करें
कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।
कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल pic.twitter.com/P4m0MUZ9HZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल होसपेटे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप बनाया गया है।
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल होसपेटे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप बनाया गया है। pic.twitter.com/cSK8kPKmKX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
मनेंद्रगढ़ । CM भूपेश बघेल का बयान
मंत्री कवासी लखमा के भाजपा को लेकर दिए बयान को लेकर कहा
अगर बोले है तो गलत नही बोले होंगे।
धरमलाल कौशिक के थाने में
नींबू मिर्ची टांगने वाले बयान पर कहा
अब उसके बयान पर क्या बोलूं
सूरजपुर में डॉक्टरों पर हो रहे हमले को लेकर कहा
उसमे शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी
कोरबा । एएसआई हत्या मामला
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने उठाये सवाल
कहा पुलिस की लचर व्यवस्था
जब पुलिस की हत्या का नहीं मिल रहा सुराग
तो आम हत्या का कैसे मिलेगा सुराग
24 घंटे बीते, अब तक पुलिस विभाग के हाथ नहीं लगा सुराग
फोरेंसिक टीम से भी नहीं मिली मदद
कल हुई थी एएसआई नरेंद्र परिहार की हत्या
बलरामपुर । नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
7 पूर्व नक्सलियों ने किया सरेंडर
नक्सलियों में 3 महिला, 4 पुरुष शामिल
1 महिला नक्सली झारखंड की रहने वाली
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग के सामने किया सरेंडर
25 लाख के इनामी नक्सली के साथ करते थे सभी काम
एरिया कमांडर विमल के साथ करते थे सभी काम
दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.78% बढ़कर 13.73 लाख करोड़ तक पहुंच गया जो वित्त वर्ष 2022-23 के संशोधित लक्ष्य का 83% है। आंकड़ों के मुताबिक, सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.58% बढ़कर 16.68 लाख करोड़ पर पहुंच गया जबकि 2.95 लाख करोड़ के रिफंड जारी किए गए।
Raipur : भूपेश सरकार ने दावा किया हैं की राज्य में पहले के मुकाबले आपराधिक घटनाओं में काफी कमी दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने कहा है की पुलिस जल्द ही सहायक उपनिरीक्षक के हत्यारो तक पहुँच जायेगी।
बेंगलुरु : प्रेसवार्ता में सीईसी ने बताया की कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 तक है। जिसके लिए नई विधानसभा होनी है और उससे पहले चुनाव पूरे होने हैं। हमने 3 दिनों में सभी राजनीतिक पार्टी से मुलाकात की, पुलिस-प्रशासन से भी आने वाले चुनाव पर बात की गई। कर्नाटक में 2011 के सेंसस के मुताबिक मतदाताओं की संख्या 6.1 करोड़ है। 224 विधानसभा क्षेत्र हैं,2.62 करोड़ पुरूष और इसके आस-पास ही महिला वोटर है।
बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी ली चांग को शनिवार को चीन का नया प्रधानमंत्री बनाया गया। इससे पहले ली चांग ने 2004 से 2007 तक शी जिनपिंग के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया था। गौरतलब है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद ली चांग चीन के दूसरे सबसे शक्तिशाली चीनी अधिकारी होंगे।
लखनऊ : यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अजय कुमार लल्लू के खिलाफ ये वारंट साल 2020 में मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर दर्ज एक केस में जारी किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी.
मुंबई : महाराष्ट्र तट के पास अरब सागर में 8 मार्च को नौसेना के ऐडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की आपात लैंडिंग के बाद शुक्रवार को सेना ने 'ध्रुव' हेलीकॉप्टर्स के संचालन पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने कहा, "जब तक जांचकर्ताओं को घटना के कारण का पता नहीं चलता व एहतियातन जांच पूरी नहीं होती तब तक इसका संचालन बंद रहेगा।
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा की शराब घोटाले में एक नहीं बहुत सारे लोगों की भूमिका रही है। मेरा सरगना से सवाल है कि 'WE' कौन है? और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल, विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं? जब आबकारी नीति बनी तब क्या विजय नायर वहां थे।
गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के किसी दूसरे लड़के से बात करने की जानकारी मिलने के बाद 17 साल के एक किशोर ने कथित रूप से लड़की की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि होली के दिन लड़की लापता हो गई थी और दो दिन बाद एक खेत से उसका शव बरामद हुआ.
अहमदाबाद : भारतीय ओपनर शुबमन गिल ने शनिवार को भारत में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। 23-वर्षीय गिल ने अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 194 गेंदों पर शतक पूरा किया। गिल के अंतर्राष्ट्रीय करियर का यह 7वां शतक है जिसमें से 5 शतक उन्होंने 2023 में लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट में इससे पहले केवल एक शतक चट्टोग्राम (बांग्लादेश) में जड़ा था।
लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में इंडिया महाराजा के हरभजन सिंह ने गेंद चमकाने के लिए सलाइवा (लार) का इस्तेमाल किया जिसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें इसके लिए चेतावनी दी। यह वाकया 12वें ओवर में हुआ जिसका वीडियो वायरल हो गया है। कोविड-19 के बाद मौजूदा नियमों के मुताबिक, गेंद चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध है।
काठमांडू : नेपाल में एक 26 वर्षीय युवक के पेट से वोडका की बोतल निकालने के लिए सर्जरी की गई है। एक डॉक्टर ने कहा, "बोतल से उसकी आंत फट गई थी जिससे मल रिस रहा था और आंतों में सूजन थी।" पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर कहा कि शायद दोस्तों ने शराब पिलाकर उसके मलाशय में बोतल डाली थी।
लखनऊ : आलू किसानों की दुर्दशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी. पहले चरण में फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली यानी सात जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली : ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को जेल से पत्र लिखा है. सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया जेल में सिसोदिया को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा था. सुकेश चंद्रशेखर ने सिसोदिया को जेल में VVIP ट्रीटमेंट मिलने की जांच करवाने की मांग की. CM केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया को लेकर झूठे फलाने का आरोप भी लगाया है.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने स्वीकार किया है कि संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के "केंद्र" में कश्मीर मुद्दे को लाने के लिए इस्लामाबाद को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें संयुक्त राष्ट्र से भी किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हैं।
India News Today 11 March Live Update :भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम रविंद्र भवन में आयोजित हुआ है। पूर्व सीएम उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह का सम्मान किया। नई शराब नीति और अहाते बंद करने पर सीएम का आभार जताया। सम्मान समारोह में सीएम का संबोधन हुआ जहां उन्होंने कहा कि मुझे कई तरह की घटनाएं याद आ रही है। दीदी और मेरे रिश्ते बरसों पुराने है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी के कविता से दिल्ली के ED ऑफिस में पूछताछ खत्म हो गई है। उनसे दिल्ली की शराब नीति के मामले में शनिवार को 9 घंटे तक सवाल किए गए। पूछताछ खत्म होने के बाद कविता अपने घर पहुंच गई हैं। एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए 16 मार्च को फिर बुलाया है।
भोपाल
राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा
मैं राहुल गांधी को धिक्कारती हूं
आप भारत के नहीं हो मान लिया हमने
अब इन्हें राजनीति का अवसर नहीं देना चाहिए
इन्हें देश से बाहर निकाल कर फेंक देना चाहिए
सब कुछ अच्छा है लेकिन कांग्रेसी लोग सरकार चलाने नहीं दे रहे हैं
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की गरमाई राजनीति के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान सामने आया है। उनका यह बयान प्रदेश कांग्रेस में बदलाव के संकेत पर है। टीएस सिंह देव ने कहा कि कुछ सीनियर मंत्री कह रहे हैं कि इस बार 75 के पार। 75 के पार तो संगठन में बदलाव का औचित्य क्यों.? वहीं टीएस सिंह देव का कहना है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों? मंत्रीमंडल में बदलाव के अटकलों पर भी टीएस सिंह देव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। यह पहली बार नहीं है कि टीएस सिंहदेव के इस प्रकार के बयान सामने आए हो। पहले भी ऐसे बयान सामने आ चुके है।
रायपुर
पीएम आवास मामले में रविंद्र चौबे के बयान पर
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
केंद्र सरकार ने पैसा दिया था
लेकिन राज्य सरकार उसका उपयोग नहीं कर पाई
इसलिए पैसा वापस लिया है
राज्य अपने हिस्से की राशि का बजट प्रावधान करें
राज्य के पास 2011,2016 की सूची है
उनको पहले मकान दिलवा दे
हम उन हितग्राहियों का सर्वे कर रहे है
जिनके नाम 2011,2016 की सूची में शामिल
श्योपुर
वन मंत्री विजयसाह का बयान
हर साल कूनो नेशनल पार्क में 12 चीते आएंगे
10 साल तक आएंगे चीते
उसके बाद इन्ही चीतों को मध्यप्रदेश के साथ साथ
अलग अलग अभ्यारण और सेंचुरी में छोड़ा जाएगा
श्योपुर के बाद गांधी सागर ले जाएगा
बाड़ो से जंगल मे चीतों को अप्रैल में छोड़ने की बात कही
साथ ही पर्यटको को भी अप्रैल में ही इंट्री मिल सकेगी मंत्री विजय साह
भोपाल
CM शिवराज ने उमा भारती को बताया अपनी मां समान
CM ने कहा -- मैं जब भी बैचेन होता हूं
लगता है कि दीदी की गोद में सिर रख लू
और उनसे मुझे दुलार भी मिलता है
मैं उनमें अपनी बहन और एक अच्छी मित्र भी देखता हूँ
आज मैं अभिभूत हूं आपका प्यार-स्नेह-आशीर्वाद मिला है
कभी वो दिन नहीं आएगा जब आपको निराश होना पड़े
भोपाल
CM शिवराज ने उमा भारती को बताया अपनी मां समान
CM ने कहा -- मैं जब भी बैचेन होता हूं
लगता है कि दीदी की गोद में सिर रख लू
और उनसे मुझे दुलार भी मिलता है
मैं उनमें अपनी बहन और एक अच्छी मित्र भी देखता हूँ
आज मैं अभिभूत हूं आपका प्यार-स्नेह-आशीर्वाद मिला है
कभी वो दिन नहीं आएगा जब आपको निराश होना पड़े
भोपाल
सीएम शिवराज का सम्बोधन-
कहना बहुत आसान है कि गौ शाला खोले,
उमा दीदी पहली ऐसी नेता थी जिन्होंने कहा
कि गौशाला खोलने से गाय की रक्षा नहीं होंगी,
गाय पालने पर जोर दिया
2003 के पहले लोग कहते थे
कि जो भी हो सरकार दिग्विजयसिंह ही बनाएंगी
तब मैंने जी जान लगाकर उस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना देखा है
नेतृत्व उमा भारती दीदी ने किया
तब सब कहते थे कि पैसों की कमी है
भोपाल-
CM शिवराज सम्मान समारोह में उमा भारती का संबोधन
CM और प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का अभिनंदन करती हूं
मैं आभार जताती हूं कि उन्होंने मुझे दोबारा समय दिया
नई आबकारी नीति में जो उन्होंने दिया वह मेरी कल्पना से ज्यादा था
हमने नहीं सोचा था कि इतनी अच्छी नई आबकारी नीति लायी जाएंगी
नई नीति में जो निहित हैं वह 1 तरह से पूर्ण शराबबंदी हैं
पखांजुर
आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट को पांच वर्ष सश्रम कारावास
साथ ही दस हजार का अर्थदण्ड दुर्ग जिला न्यायालय ने सुनाई सजा
मामला वर्ष 2016,धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी थे शंकर दास
राजिम- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर कहा
कांग्रेस में कवासी लखमा का दूध-भात हैं :बृजमोहन
उनके बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं
कवासी लखमा ने कल भाजपा को लेकर कहा था
भाजपाई सुबह जय श्री राम कहती हैं और शाम को 2 पैग मारते हैं
जम्मू-कश्मीर: मथवाड़ क्षेत्र के चरंगल गांव में 5 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया।
जम्मू-कश्मीर: मथवाड़ क्षेत्र के चरंगल गांव में 5 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया। pic.twitter.com/CMaogGOxON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मथवाड़ इलाके से 5 हथगोले बरामद कर उन्हें निष्क्रिय किया।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मथवाड़ इलाके से 5 हथगोले बरामद कर उन्हें निष्क्रिय किया। pic.twitter.com/Km21kLMENP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
पखांजुर । आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट को पांच वर्ष सश्रम कारावास
साथ ही दस हजार का अर्थदण्ड दुर्ग जिला न्यायालय ने सुनाई सजा
मामला वर्ष 2016,धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी थे शंकर दास
पखांजुर । आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट को पांच वर्ष सश्रम कारावास
साथ ही दस हजार का अर्थदण्ड दुर्ग जिला न्यायालय ने सुनाई सजा
मामला वर्ष 2016,धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी थे शंकर दास
वीरांगनाओं को लेकर अगर राजनीति होती है तो मैं उसको गलत मानता हूं। मैं सैनिकों की शहादत को नमन करता हूं। जनता ही जनार्धन है, तो जनता के सामने खुलकर बात रखनी चाहिए। मुलाकात और संवाद करके चीजों का हल निकल सकता है: पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के प्रदर्शन पर सचिन पायलट, कांग्रेस,टोंक
रायपुर । BJP नेता बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने लगाए आरोप
कहा -CM भूपेश बघेल ने विधानसभा में गलत जानकारी दी
प्रधानमंत्री आवास योजना की गलत जानकारी दी गई
सीएम ने कहा की 8 लाख मकान हमने बनवाया
जबकि प्रदेश में लगभग 7.20 लाख मकान भाजपा के समय ही बन गए थे
प्रदेश में 20 लाख पीएम आवास बनना है
सीएम विधानसभा में श्वेत पेपर जारी करें
कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।
कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल pic.twitter.com/P4m0MUZ9HZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल होसपेटे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप बनाया गया है।
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल होसपेटे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप बनाया गया है। pic.twitter.com/cSK8kPKmKX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
मनेंद्रगढ़ । CM भूपेश बघेल का बयान
मंत्री कवासी लखमा के भाजपा को लेकर दिए बयान को लेकर कहा
अगर बोले है तो गलत नही बोले होंगे।
धरमलाल कौशिक के थाने में
नींबू मिर्ची टांगने वाले बयान पर कहा
अब उसके बयान पर क्या बोलूं
सूरजपुर में डॉक्टरों पर हो रहे हमले को लेकर कहा
उसमे शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी
कोरबा । एएसआई हत्या मामला
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने उठाये सवाल
कहा पुलिस की लचर व्यवस्था
जब पुलिस की हत्या का नहीं मिल रहा सुराग
तो आम हत्या का कैसे मिलेगा सुराग
24 घंटे बीते, अब तक पुलिस विभाग के हाथ नहीं लगा सुराग
फोरेंसिक टीम से भी नहीं मिली मदद
कल हुई थी एएसआई नरेंद्र परिहार की हत्या
बलरामपुर । नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
7 पूर्व नक्सलियों ने किया सरेंडर
नक्सलियों में 3 महिला, 4 पुरुष शामिल
1 महिला नक्सली झारखंड की रहने वाली
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग के सामने किया सरेंडर
25 लाख के इनामी नक्सली के साथ करते थे सभी काम
एरिया कमांडर विमल के साथ करते थे सभी काम
दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.78% बढ़कर 13.73 लाख करोड़ तक पहुंच गया जो वित्त वर्ष 2022-23 के संशोधित लक्ष्य का 83% है। आंकड़ों के मुताबिक, सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.58% बढ़कर 16.68 लाख करोड़ पर पहुंच गया जबकि 2.95 लाख करोड़ के रिफंड जारी किए गए।
Raipur : भूपेश सरकार ने दावा किया हैं की राज्य में पहले के मुकाबले आपराधिक घटनाओं में काफी कमी दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने कहा है की पुलिस जल्द ही सहायक उपनिरीक्षक के हत्यारो तक पहुँच जायेगी।
बेंगलुरु : प्रेसवार्ता में सीईसी ने बताया की कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 तक है। जिसके लिए नई विधानसभा होनी है और उससे पहले चुनाव पूरे होने हैं। हमने 3 दिनों में सभी राजनीतिक पार्टी से मुलाकात की, पुलिस-प्रशासन से भी आने वाले चुनाव पर बात की गई। कर्नाटक में 2011 के सेंसस के मुताबिक मतदाताओं की संख्या 6.1 करोड़ है। 224 विधानसभा क्षेत्र हैं,2.62 करोड़ पुरूष और इसके आस-पास ही महिला वोटर है।
बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी ली चांग को शनिवार को चीन का नया प्रधानमंत्री बनाया गया। इससे पहले ली चांग ने 2004 से 2007 तक शी जिनपिंग के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया था। गौरतलब है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद ली चांग चीन के दूसरे सबसे शक्तिशाली चीनी अधिकारी होंगे।
लखनऊ : यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अजय कुमार लल्लू के खिलाफ ये वारंट साल 2020 में मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर दर्ज एक केस में जारी किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी.
मुंबई : महाराष्ट्र तट के पास अरब सागर में 8 मार्च को नौसेना के ऐडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की आपात लैंडिंग के बाद शुक्रवार को सेना ने 'ध्रुव' हेलीकॉप्टर्स के संचालन पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने कहा, "जब तक जांचकर्ताओं को घटना के कारण का पता नहीं चलता व एहतियातन जांच पूरी नहीं होती तब तक इसका संचालन बंद रहेगा।
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा की शराब घोटाले में एक नहीं बहुत सारे लोगों की भूमिका रही है। मेरा सरगना से सवाल है कि 'WE' कौन है? और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल, विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं? जब आबकारी नीति बनी तब क्या विजय नायर वहां थे।
गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के किसी दूसरे लड़के से बात करने की जानकारी मिलने के बाद 17 साल के एक किशोर ने कथित रूप से लड़की की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि होली के दिन लड़की लापता हो गई थी और दो दिन बाद एक खेत से उसका शव बरामद हुआ.
अहमदाबाद : भारतीय ओपनर शुबमन गिल ने शनिवार को भारत में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। 23-वर्षीय गिल ने अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 194 गेंदों पर शतक पूरा किया। गिल के अंतर्राष्ट्रीय करियर का यह 7वां शतक है जिसमें से 5 शतक उन्होंने 2023 में लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट में इससे पहले केवल एक शतक चट्टोग्राम (बांग्लादेश) में जड़ा था।
लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में इंडिया महाराजा के हरभजन सिंह ने गेंद चमकाने के लिए सलाइवा (लार) का इस्तेमाल किया जिसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें इसके लिए चेतावनी दी। यह वाकया 12वें ओवर में हुआ जिसका वीडियो वायरल हो गया है। कोविड-19 के बाद मौजूदा नियमों के मुताबिक, गेंद चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध है।
काठमांडू : नेपाल में एक 26 वर्षीय युवक के पेट से वोडका की बोतल निकालने के लिए सर्जरी की गई है। एक डॉक्टर ने कहा, "बोतल से उसकी आंत फट गई थी जिससे मल रिस रहा था और आंतों में सूजन थी।" पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर कहा कि शायद दोस्तों ने शराब पिलाकर उसके मलाशय में बोतल डाली थी।
लखनऊ : आलू किसानों की दुर्दशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी. पहले चरण में फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली यानी सात जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली : ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को जेल से पत्र लिखा है. सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया जेल में सिसोदिया को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा था. सुकेश चंद्रशेखर ने सिसोदिया को जेल में VVIP ट्रीटमेंट मिलने की जांच करवाने की मांग की. CM केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया को लेकर झूठे फलाने का आरोप भी लगाया है.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने स्वीकार किया है कि संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के "केंद्र" में कश्मीर मुद्दे को लाने के लिए इस्लामाबाद को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें संयुक्त राष्ट्र से भी किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हैं।