उम्मीद है कि केंद्र सरकार कोविड के मामलों से निपटने के लिए समय पर ठोस कदम उठाएगी: केजरीवाल

उम्मीद है कि केंद्र सरकार कोविड के मामलों से निपटने के लिए समय पर ठोस कदम उठाएगी: केजरीवाल

उम्मीद है कि केंद्र सरकार कोविड के मामलों से निपटने के लिए समय पर ठोस कदम उठाएगी: केजरीवाल
Modified Date: June 2, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: June 2, 2025 7:26 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उम्मीद जताई कि देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अस्पतालों में पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार समय पर ठोस कदम उठाएगी।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने सावधानी बरतने के महत्व पर भी बल दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 3,395 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें केरल में 1,336, महाराष्ट्र में 467 और दिल्ली में 375 मरीज हैं।

 ⁠

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जो आंतों की बीमारी से जूझ रही थी और बाद में वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थी।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। राजधानी समेत देश के अन्य इलाकों में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हम सभी को सतर्क रहने और ज़रूरी एहतियात बरतने की ज़रूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि केंद्र सरकार समय रहते ठोस कदम उठाएगी और अस्पतालों में पूरी तैयारी सुनिश्चित करेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।’

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में