Corona New Variant News: सावधान.. भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट की एंट्री, इस राज्य मिले 91 मरीज.. जानें कितना खतरनाक

पुणे में KP.2 के सबसे अधिक 51 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद ठाणे में 20 मामले सामने आए हैं।

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 02:22 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 02:22 PM IST

How dangerous is the new Covid sub-variant KP.2

मुंबई: कोरोना वायरस एक बार फिर से कहर बरपा सकता हैं। इसके संकेत भी मिलने लगे हैं। दरअसल एक तरफ जहाँ कोरोना के वैक्सीन को लेकर बवाल मचा हुआ हैं तो वही एक बार फिर से कोरोना वायरस के दो नए वैरिएंट KP1.1 और KP.2 ने दुनिया भर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। (How dangerous is the new Covid sub-variant KP.2?) उन दोनों वैरिएंट को FLiRT का नाम दिया गया है। इन दोनों नए वैरिएंट में से एक वैरिएंट KP.2 ने तो भारत के कुछ शहरों में भी दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र में इस नए सब वैरिएंट के 91 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमे से पुणे में KP.2 के सबसे अधिक 51 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद ठाणे में 20 मामले सामने आए हैं।

Digital Payment in Wine shops: शराब दुकानों में अब फोनपे और पेटीएम से पेमेंट!.. जानें किसने कहा ‘आज भिखारी से लेकर सब्जी वाला भी कैशलेस’..

कोविड-19 ओमिक्रॉन सब वेरिएंट KP.2 का पहला मामला साल 2024 के पहले महीने में ही सामने आया था। (How dangerous is the new Covid sub-variant KP.2?) उसके बाद से मामलों में इजाफा होता गया और मार्च अप्रैल तक संख्या में काफी इजाफा हो गया। हालांकि अभी इस संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या नहीं बढ़ी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें