Rafale Jet Deal India: आज 26 राफेल फाइटर जेट की डील.. भारत-फ्रांस के बीच अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा, वायुसेना के पास अब इतने राफेल विमान

राफेल (एम) जेट्स का निर्माण फ्रांस की एविएशन कंपनी दासो करती है, और ये विमानों की डील वायुसेना के 36 राफेल विमानों की तरह ही "इंटरगवर्नमेंटल डील" (IGI) के तहत होगी, यानी यह सौदा दोनों देशों की सरकारों के बीच सीधा समझौता होगा।

Rafale Jet Deal India: आज 26 राफेल फाइटर जेट की डील.. भारत-फ्रांस के बीच अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा, वायुसेना के पास अब इतने राफेल विमान

how many rafale does india have? || Image- National Herald

Modified Date: April 28, 2025 / 07:30 am IST
Published Date: April 28, 2025 7:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत-फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन फाइटर जेट्स का 63 हजार करोड़ रुपये का सौदा।
  • 62 राफेल विमानों के साथ भारत की वायुसेना और नौसेना को मिलेगी और ताकत।
  • राफेल एम जेट्स का निर्माण फ्रांस की दासो एविएशन कंपनी द्वारा किया जाएगा।

how many rafale does india have?: नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच, सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच राफेल एम (रफाल) मरीन फाइटर जेट्स की डील बेहद अहम है। यह सौदा करीब 63 हजार करोड़ रुपये का है। नए विमानों की आपूर्ति के बाद भारत के पास अब राफेल विमानों की संख्या 62 हो जाएगी।

Read More: Aaj Ka Rashifal 28th april 2025: भगवान शिव बनाएंगे अविवाहितों की जोड़ी.. कारोबार में होगा बम्पर फायदा, जानें कैसा रहेगा आपका पूरा दिन, पढ़ें राशिफल

फ्रांसीसी राजदूत रहेंगे मौजूद

पहले यह तय हुआ था कि इस सौदे पर फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू हस्ताक्षर करेंगे, लेकिन हाल ही में पहलगाम नरसंहार के बाद उन्होंने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया। हालांकि, सौदा टलने की संभावना नहीं है। अब, फ्रांस के दिल्ली स्थित राजदूत भारत की ओर से इस डील पर हस्ताक्षर करेंगे।

 ⁠

how many rafale does india have?: राफेल एम फाइटर जेट्स के सौदे पर सोमवार को मुहर लगेगी। इस सौदे के तहत भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन वर्जन विमानों का समझौता होगा। फ्रांस के राजदूत और भारत के रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस पर हस्ताक्षर करेंगे। इस महीने की 9 तारीख को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने इस सौदे को मंजूरी दी थी।

Read Also: Padma Award Ceremony News: राष्ट्रपति भवन में आज पद्म पुरस्कार वितरण समारोह, राष्ट्रपति भवन में 71 विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित, देखें नाम

26 राफेल विमानों में 22 सिंगल-सीटर

राफेल (एम) जेट्स का निर्माण फ्रांस की एविएशन कंपनी दासो करती है, और ये विमानों की डील वायुसेना के 36 राफेल विमानों की तरह ही “इंटरगवर्नमेंटल डील” (IGI) के तहत होगी, यानी यह सौदा दोनों देशों की सरकारों के बीच सीधा समझौता होगा। नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले 26 राफेल विमानों में से 22 सिंगल-सीटर फाइटर जेट्स होंगे, जबकि चार ट्विन-सीटर ट्रेनिंग जेट्स होंगे। इन ट्रेनिंग जेट्स को आवश्यकता पड़ने पर फाइटर जेट्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown