“मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया है”, केंद्र के खिलाफ राहुल रिलीज कर रहे वीडियो सीरीज

"मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया है", केंद्र के खिलाफ राहुल रिलीज कर रहे वीडियो सीरीज

“मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया है”,  केंद्र के खिलाफ  राहुल रिलीज कर रहे वीडियो सीरीज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: August 31, 2020 7:12 am IST

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र “मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया है” पर एक वीडियो सीरीज की घोषणा करते हुए ट्वीट किया है। राहुल ने कहा कि कैसे नोटबंदी,”त्रुटिपूर्ण जीएसटी” और कोरोनोवायरस लॉकडाउन ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें- एक साल टल सकता है एनपीआर- जनगणना का कार्य, कोरोना संक्रमण की वजह से…

राहुल गांधी ने कहा कि पहला वीडियो सोमवार को सुबह 10 बजे उनके सभी सोशल मीडिया चैनलों पर देखा जा सकेगा। ट्वीट के साथ एक छोटे वीडियो में, कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने भारत में असंगठित कार्यबल पर हमला किया है। 26 सेकेंड के छोटे से  वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ” मैं आपको तीन बड़े उदाहरण दूंगा –

 ⁠

नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी और लॉकडाउन.”

राहुल गांधी ने आज एक ओर ट्वीट जारी करते हुए वीडियो शेयर किया-

जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी: भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है।

‘असत्याग्रही’ इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं।

सच जानने के लिए मेरा वीडियो देखें। pic.twitter.com/sDNV6Fwqut

ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ, एम्स में 12 दिनों तक चला इ…


लेखक के बारे में