हुर्रियत अध्यक्ष ने दशकों पुराने मामलों में लोगों की गिरफ्तारी पर चिंता जताई
हुर्रियत अध्यक्ष ने दशकों पुराने मामलों में लोगों की गिरफ्तारी पर चिंता जताई
श्रीनगर, 12 दिसंबर (भाषा) हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने दशकों पुराने मामलों में लोगों की गिरफ्तारी पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को जम्मू कश्मीर सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
मीरवाइज ने यहां जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने आए नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों पुराने मामलों के सिलसिले में गिरफ्तारी जैसे मुद्दों को लेकर लोगों में ‘गहरी चिंता’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे काफी चिंता और अनिश्चितता पैदा हुई है, खासकर उन व्यक्तियों और उनके परिवारों में जो लंबे समय से अपने पुराने रास्तों से दूर हो चुके हैं।’’
अलगाववादी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अंदर और बाहर की जेलों में ‘पहले से ही हजारों कश्मीरी कैदी बंद हैं’, जिससे उनके परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है’। उन्होंने कहा कि अधिक लोगों को गिरफ्तार करने से ‘कश्मीरियों की मुसीबतों में और बढ़ोतरी होगी।’
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के बाहर की जेलों में कश्मीरियों को बंद करने से अक्सर उनके मुकदमों की सुनवाई में ‘देरी’ होती है और परिवारों के उनसे मिलने की सुविधा ‘बेहद सीमित’ हो जाती है, जो ‘मानवीय व्यवहार और नैसर्गिक न्याय के मौलिक सिद्धांतों के खिलाफ है।
भाषा यासिर धीरज
धीरज

Facebook



