ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी को पार कर रहे पति-पत्नी तेज प्रवाह में बहे

ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी को पार कर रहे पति-पत्नी तेज प्रवाह में बहे

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 01:59 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 01:59 PM IST

ऋषिकेश, 16 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा की सहायक नदी चंद्रभागा को पार कर रहे दंपति तेज प्रवाह में बह गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी के प्रभारी विनेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चंद्रेश्वर नगर निवासी पिंटू (26) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (25) मायाकुंड से नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नदी की तेज धाराओं में बह गए।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुई।

घटना के तुरंत बाद जल पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों द्वारा तलाश अभियान शुरू किया गया, लेकिन शाम को इसे रोकना पड़ा। हालांकि, शनिवार सुबह इसे फिर से शुरू किया गया, लेकिन दंपति का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल