Crime: बंद कमरे में किसी और के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, देखते ही ठनका पति का माथा, ये दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम
बंद कमरे में किसी और के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, Husband killed his wife for romancing with another man
नई दिल्लीः Husband killed his wife दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक घर में दूसरे की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर 21 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार सुबह की है, जब पीड़ित रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
Husband killed his wife पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने कहा, ‘‘सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे जब युवक को महिला के साथ उसके घर में पकड़ा गया, तो उसका पति गुस्से में आ गया और उसने अपनी पत्नी तथा रितिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी।’’ मृतक के रिश्तेदार बंटी के अनुसार, आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की। बंटी ने कहा, ‘‘उन्होंने रितिक के नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं।’’
इस संबंध में एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया। पड़ोसी ने बताया कि रितिक टेम्पो चलाता था।पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Facebook



