हैदराबाद:शराब पीकर वाहन चलाने पर पकड़े गए ऑटो चालक ने मृत सांप दिखाकर धमकाया

हैदराबाद:शराब पीकर वाहन चलाने पर पकड़े गए ऑटो चालक ने मृत सांप दिखाकर धमकाया

हैदराबाद:शराब पीकर वाहन चलाने पर पकड़े गए ऑटो चालक ने मृत सांप दिखाकर धमकाया
Modified Date: January 4, 2026 / 12:37 pm IST
Published Date: January 4, 2026 12:37 pm IST

हैदराबाद, चार जनवरी (भाषा) हैदराबाद में शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पकड़े जाने के बाद एक ऑटो रिक्शा चालक ने यातायात पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर मृत सांप दिखाकर धमकाया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को चंद्रयानगुट्टा यातायात पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक इलाके की। उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान चालक को नशे की हालत में ऑटो रिक्शा चलाते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात कर्मियों ने ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया और चालक से वाहन से अपना सामान निकालने को कहा। इसी दौरान चालक ने अचानक एक मृत सांप निकाला और यातायात कर्मियों को धमकाने लगा। उसने मामला दर्ज न करने और ऑटो-रिक्शा छोड़ने की मांग की। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया।

 ⁠

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में ऑटो रिक्शा चालक को मृत सांप हाथ में लेकर एक यातायात पुलिसकर्मी की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, “इसे (सांप) ले लो… मुझे अभी अपना वाहन वापस चाहिए।”

भाषा प्रचेता नोमान

नोमान


लेखक के बारे में