Ramesh Bidhuri News : ‘मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर उचित कार्रवाई करेंगे’..! BSP सांसद ने लगाई न्याय की गुहार
Ramesh Bidhuri News: 'I am sure that the Lok Sabha Speaker will take appropriate action'..! BSP MP appealed for justice
Ramesh Bidhuri News
Ramesh Bidhuri News : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर लोकसभा में हंगामा जारी है। इसी बीच खबर है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें कड़े शब्दों में चेताया है। भाजपा सांसद को भविष्य में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही दोबारा इस तरह की बयानबाजी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर अपशब्द कहे थे।
स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे-दानिश अली
इसी बीच बसपा सांसद दानिश अली का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा। भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी पर सांसद दानिश अली ने कहा, “मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर कल की घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे। मैंने इस पर नोटिस दिया है क्योंकि सब चीज़ रिकॉर्ड पर है… अगर मेरे जैसे चुने हुए इंसान की स्थिति ऐसी है तो आम इंसान की क्या होगी?”
दरअसल, पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि लोकसभा में चंद्रयान-3 को लेकर चर्चा चल रही थी। उस दौरान दक्षिण दिल्ली से सांसद बिधूड़ी ने दानिश अली को कई अपशब्द कहे। सामने आए वीडियो में सुना जा सकता है कि वह ‘उग्रवादी’ जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। विपक्ष के नेताओं ने बिधूड़ी के इन टिप्पणियों पर जमकर आपत्ति दर्ज कराई है।
#WATCH भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी पर सांसद दानिश अली ने कहा, “मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर कल की घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे। मैंने इस पर नोटिस दिया है क्योंकि सब चीज़ रिकॉर्ड पर है… अगर मेरे… pic.twitter.com/doldiNWTe7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2023

Facebook



