मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, शरद पवार बोले – यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है…

मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, शरद पवार बोले - यह जो भी : I am the president of NCP, Sharad Pawar said - I am happy with whatever is happening...

Modified Date: July 6, 2023 / 06:47 pm IST
Published Date: July 6, 2023 6:46 pm IST

नई दिल्ली । NCP के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही। मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी… मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं।

यह भी पढ़े :  टीआई के बेटे की हत्या की कोशिश, दोस्त ने बेरहमी से पीटा फिर सिर पर पटका पत्थर, ये थी वजह 

अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है। यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी ज़बरदस्त कीमत देनी पड़ेगी। राज्य की स्थिति बदलेगी। वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी।

 ⁠

यह भी पढ़े :  CG News: सरकारी नौकरी की मारामारी के बीच ठंडे बस्ते में पड़ी भर्ती प्रक्रिया, जानिए वजह 


लेखक के बारे में