मैंने नटेसन को ‘सांप्रदायिक’ नहीं कहा, यह टिप्पणी मुख्यमंत्री पर लक्षित थी: सतीशन
मैंने नटेसन को 'सांप्रदायिक' नहीं कहा, यह टिप्पणी मुख्यमंत्री पर लक्षित थी: सतीशन
कोच्चि, 18 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीडी सतीशन ने रविवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन को “सांप्रदायिक” नहीं कहा था, बल्कि उनसे केवल यह आग्रह किया था कि वह समाज को विभाजित करने का प्रयास करने वाली ताकतों के हाथों का मोहरा न बनें।
सतीशन ने कहा कि उनकी टिप्पणी मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर लक्षित थी, जिन्होंने नटेसन के “सांप्रदायिक बयान” के बावजूद उन्हें सम्मानित किया था।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि दो दिन पहले तिरुवनंतपुरम में एक मुस्लिम संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान उन्होंने नटेसन का नाम नहीं लिया था।
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता सतीशन, नटेसन की ओर से उन पर लगातार किए जा रहे तीखे हमलों के बीच संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।
सतीशन ने कहा कि उन्होंने नटेसन का अपमान नहीं किया और उनसे केवल सांप्रदायिक बयानबाजी न करने और संत एवं समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की शिक्षाओं के खिलाफ कार्य न करने का अनुरोध किया था।
कांग्रेस नेता ने पूछा, “वेल्लापल्ली नटेसन ने हाल में एक गंभीर सांप्रदायिक टिप्पणी की थी। ठीक अगले सप्ताह, मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री इसके माध्यम से क्या संदेश देना चाहते थे?”
सतीशन ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों पर चुनाव से पहले समाज को विभाजित करने के लिए व्यापक सांप्रदायिक अभियान चलाने का आरोप लगाया।
भाषा आशीष पारुल
पारुल

Facebook


