भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करता हूं: पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी
भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करता हूं: पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी
तिरुवनंतपुरम, 10 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी ने शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तान से जारी संघर्ष में भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से उठाए गए कदमों का पूरा समर्थन करते हैं।
पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उचित कार्रवाई की जिम्मेदारी सशस्त्र बलों पर छोड़ दी है और वह उनका पूरा समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। मैं बैठकर उनकी कार्रवाई पर चर्चा नहीं करने जा रहा।’
एंटनी ने कहा कि केरल में सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के परिवारों को सरकार और स्थानीय निवासियों की ओर से समर्थन और सांत्वना दी जानी चाहिए।
भाषा जोहेब माधव
माधव

Facebook



