आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के परिवार ने घर पर ईडी के छापे के दौरान चोरी की शिकायत दर्ज कराई

आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के परिवार ने घर पर ईडी के छापे के दौरान चोरी की शिकायत दर्ज कराई

आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के परिवार ने घर पर ईडी के छापे के दौरान चोरी की शिकायत दर्ज कराई
Modified Date: January 8, 2026 / 07:00 pm IST
Published Date: January 8, 2026 7:00 pm IST

कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) राजनीतिक परामर्श कंपनी आई-पैक के प्रमुख प्रतीक जैन के परिवार ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि घर पर छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजे शुरू हुआ तलाशी अभियान नौ घंटे से अधिक समय तक चला। उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी अपराह्न करीब तीन बजे शहर के दक्षिणी हिस्से में लाउडन स्ट्रीट स्थित जैन के आवास से रवाना हुए।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “इसके कुछ ही समय बाद, प्रतीक जैन की पत्नी ने शेक्सपियर सरानी पुलिस थाने में ईडी द्वारा चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि छापेमारी के दौरान उनके घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो गए।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “हमें ईडी के खिलाफ चोरी की औपचारिक शिकायत मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, कथित तौर पर करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले में धनशोधन की जांच के तहत, ईडी ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर पर तलाशी ली।”

तृणमूल कांग्रेस को राजनीतिक परामर्श प्रदान करने के अलावा, आई-पैक पार्टी के आईटी और मीडिया संचालन का भी प्रबंधन करता है।

कंपनी के साल्ट लेक स्थित कार्यालय और जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास समेत लगभग 10 परिसरों में ईडी द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की उपस्थिति में छापेमारी की गयी, जिनमें दिल्ली के भी चार परिसर शामिल हैं।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में