आई-पैक छापेमारी: ईडी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामले में सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया

आई-पैक छापेमारी: ईडी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामले में सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया

आई-पैक छापेमारी: ईडी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामले में सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया
Modified Date: January 14, 2026 / 03:40 pm IST
Published Date: January 14, 2026 3:40 pm IST

कोलकाता, 14 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि राजनीतिक परामर्श फर्म ‘आई-पैक’ के निदेशक प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर पिछले सप्ताह की गई छापेमारी के संबंध में उसके और तृणमूल कांग्रेस द्वारा दायर याचिकाओं की सुनवाई स्थगित की जाये, क्योंकि एजेंसी ने इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

तृणमूल की वकील मेनका गुरुस्वामी ने बताया कि पार्टी केवल अपने डाटा की सुरक्षा का अनुरोध कर रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वकील कल्याण बनर्जी ने सुनवाई स्थगित करने संबंधी ईडी की याचिका पर आपत्ति जताई।

 ⁠

ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष की पीठ के समक्ष कहा कि एजेंसी उच्च न्यायालय में मामलों की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध कर रही है, क्योंकि उसने इसी मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है।

उन्होंने कहा कि जब कोई मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित हो तो उच्च न्यायालय को उसकी सुनवाई नहीं करनी चाहिए।

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में