‘मैं तो अपनी मर्जी से बॉयफ्रेंड के साथ गई थी…दोनों ने कर ली शादी…झूठ बोल रहे पापा’ युवती के बयान सुनकर पुलिस के उड़े होश

'मैं तो अपनी मर्जी से बॉयफ्रेंड के साथ गई थी...झूठ बोल रहे पापा' ! I Was Escaped with My Boyfriend from Home

‘मैं तो अपनी मर्जी से बॉयफ्रेंड के साथ गई थी…दोनों ने कर ली शादी…झूठ बोल रहे पापा’ युवती के बयान सुनकर पुलिस के उड़े होश

love story

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 17, 2022 8:09 pm IST

मुजफ्फरपुर: Escaped with My Boyfriend  जिले के मोतीपुर में युवती के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल जिस युवती की किडनैप की पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, वो खुद थाने पहुंच गई और उसके बयान सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। युवती ने अपने अपहरण के मामले को पूरी तरह से झूठ करार दिया। कहा, मेरे पापा पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं। इसके बाद युवती ने पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां किया।

Read More: अवैध और मिलावटी शराब की बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई, ओवर रेट पर शराब बेचने वाले होंगे बर्खास्त

Escaped with My Boyfriend  मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण मामले का पटाक्षेप हो गया है। बुधवार को अपहृत खुद ही थाने पहुंच गई। उसने स्वजनों द्वारा दर्ज कराए गए अपहरण के मुकदमे को झूठी कहानी बताई। अपने पिता पर भी झूठ बोलने के आरोप लगाए। उसने पुलिस को विस्तार से सच्चाई बताई। कहा, मेरा अपहरण नहीं हुआ था। मैं आरोपित लड़के से प्यार करती हूं। उसके साथ शादी करना चाह रही थी। अपने स्तर से हमलोगों ने इसके लिए प्रयास भी किए, लेकिन घरवालों के रवैये को देखकर कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था कि वे कहने पर हमारी बातों को मान ही लेंगे। यही हाल आरोपित का भी था। इस स्थिति में हमलोगों ने अपने-अपने घरों को छोड़ने का फैसला किया। जिससे कि अपनी एक अलग दुनिया बसा सकें। जहां केवल प्यार ही प्यार हो। नफरत की कोई जगह न हो। पूर्व नियोजित ढंग से मैंने और अब मेरे पति हो चुके आरोपित ने घर छोड़ दिया और गांव से दूर जाकर मंदिर में शादी कर ली।

 ⁠

Read More: अब दुकानदारों को भी मिलेगा पेंशन! मोदी सरकार ने शुरू की ये खास स्कीम, आज ही ऐसे कराएं रजिस्ट्रे्शन

युवती ने बताया कि शादी करने के बाद हमलोगों को यह जानकारी मिली कि थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह स्वाभाविक भी है, लेकिन पूरा मामला गलत है। दुर्भावना से युक्त है। इसलिए दुनिया को सच्चाई बताने मैं यहां पर आई हूं। मालूम हो कि पांच दिन पूर्व एक गांव से 19 वर्षीय युवती के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोहराम मच गया था। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की मानें तो गुरुवार को युवती का बयान दर्ज कराया जाएगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार ही आगे की दिशा तय होगी। कहा जा रहा है कि अपहरण का आरोपित नाबालिग है। इसलिए इस केस में कोर्ट के फैसले का सबको इंतजार है।

Read More: एक्ट्रेस कविता कौशिक ने पार की बोल्डनेस सारी हदें, समंदर किनारे खोल दी शर्ट की बटन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"