जब तक जनता का आशीर्वाद रहेगा राजनीति में बना रहूंगा : सिद्धरमैया
जब तक जनता का आशीर्वाद रहेगा राजनीति में बना रहूंगा : सिद्धरमैया
हावेरी (कर्नाटक), सात जनवरी (भाषा) कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता के रूप में बुधवार को इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाले सिद्धरमैया ने कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से राजनीति में यहां तक पहुंचे हैं और उन्हें नहीं पता कि वह कितने समय तक सक्रिय रहेंगे।
सिद्धरमैया ने रेखांकित किया कि जब तक उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा, तबतक राजनीति में बने रहेंगे। उन्होंने अपने प्रशासन के कामकाज को लेकर भी संतोष जताया।
मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस नेता सिद्धरमैया (77) ने 2,792 दिनों के साथ राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का देवराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, ‘‘राजनीति में बने रहने के लिए जनता का आशीर्वाद होना जरूरी है। जनता के आशीर्वाद से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं, आगे कितने समय तक राजनीति में रहूंगा, यह नहीं जानता। मैं यहां तक आया हूं और आगे भी सक्रिय रहूंगा। जब तक जनता का आशीर्वाद रहेगा, तब तक राजनीति में बना रहूंगा।’’
कर्नाटक की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिद्धरमैया की उपलब्धियों को शून्य बताते हुए दावा किया है कि राज्य का खजाना खाली है। इस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं और वे ऐसा करते रहते हैं।
सिद्धरमैया ने सवाल किया, ‘‘एससीपी/टीएसपी (विशेष घटक योजना और जनजातीय उप-योजना) अधिनियम कौन लाया? क्या इसे वे (भाजपा) लाये? क्या उन्होंने पदोन्नति में आरक्षण दिया? अन्न भाग्य योजना किसने शुरू की? वे कैसे कह सकते हैं कि मैंने कुछ नहीं किया? उन्हें जनता से पूछना चाहिए कि हमने क्या किया है।’’
सिद्धरमैया का राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का अनूठा रिकॉर्ड ऐसे समय में सामने आया है जब सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर सत्ता संघर्ष तेज हो गया है। राज्य में मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा कर लिया है।
सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के बीच 2023 में हुए कथित ‘सत्ता-साझाकरण’ समझौते ने इस अटकलों को और हवा दी।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook


