दुष्प्रचार वाली फिल्में कभी नहीं करूंगा : प्रकाश राज

दुष्प्रचार वाली फिल्में कभी नहीं करूंगा : प्रकाश राज

दुष्प्रचार वाली फिल्में कभी नहीं करूंगा : प्रकाश राज
Modified Date: January 31, 2026 / 11:12 pm IST
Published Date: January 31, 2026 11:12 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 31 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता प्रकाश राज ने शनिवार को कहा कि वह कभी भी ‘‘दुष्प्रचार वाली फिल्में’’ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी अंतरात्मा के अनुसार पटकथा का चयन करते हैं।

राज ने ये बातें यहां आयोजित मातृभूमि अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव (एमबीआईएफएल)-2026 में दर्शकों से बातचीत के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि वह कभी भी दुष्प्रचार वाली फिल्में नहीं करेंगे, क्योंकि ‘‘उनमें अभी भी थोड़ी शर्म बाकी है।’’

राज ने कहा, ‘‘मैं इस तरह से पैसे कमाना नहीं चाहता। अब कोई भी मेरे पास ऐसी पटकथा या फिल्में लेकर नहीं आएगा, क्योंकि वे जानते हैं कि मैं उन्हें नहीं करूंगा।’’

कई नीतियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोचक राज ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करने वालों को, जिनमें वह भी शामिल हैं, निशाना बनाया जाता है।

अभिनेता मोहनलाल ने 29 जनवरी को एमबीआईएफएल का उद्घाटन किया था। इस महोत्सव का समापन एक फरवरी को होगा।

भाषा आशीष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में