काश, राहुल गांधी इसी तरह मेरे कांग्रेस में रहने के समय चिंतित होते : सिंधिया

काश, राहुल गांधी इसी तरह मेरे कांग्रेस में रहने के समय चिंतित होते : सिंधिया

काश, राहुल गांधी इसी तरह मेरे कांग्रेस में रहने के समय चिंतित होते : सिंधिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: March 9, 2021 9:27 am IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कहा कि काश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उस समय इतने चिंतित होते जब वह (सिंधिया) कांग्रेस में थे।

दरअसल, राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में रहकर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और उन्हें लौटकर कांग्रेस में आना होगा।

उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने (ज्योतिरादित्य) सिंधिया से कहा था कि आप मेहनत करिए, एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे।’’

 ⁠

कांग्रेस नेता ने कटाक्ष भी किया था कि सिंधिया भाजपा में ‘बैकबेंचर’ हैं।

राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘काश, राहुल गांधी उस समय भी इसी तरह चिंतित होते, जब मैं कांग्रेस में था।’’

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से टकराव के बीच सिंधिया पिछले साल मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में