विदेश जा रहे सरकारी प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य समस्याओं के चलते शामिल नहीं हो पाऊंगा: बंद्योपाध्याय

विदेश जा रहे सरकारी प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य समस्याओं के चलते शामिल नहीं हो पाऊंगा: बंद्योपाध्याय

विदेश जा रहे सरकारी प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य समस्याओं के चलते शामिल नहीं हो पाऊंगा: बंद्योपाध्याय
Modified Date: May 17, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: May 17, 2025 1:27 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विभिन्न देशों में भेजे जा रहे सरकार के प्रतिनिधिमंडलों में वह स्वास्थ्य कारणों से शामिल नहीं हो पाएंगे।

सरकार ने घोषणा की है कि वह पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने का भारत का संदेश लेकर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजेगी।

बंद्योपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू और विदेश मंत्रालय से फोन आया था तथा अमेरिका जाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने उन्हें सूचित किया कि वह स्वास्थ्य कारणों से नहीं जा पाएंगे।

 ⁠

संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल हर तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने की भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ दृष्टिकोण को सामने रखेंगे। वे आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के देश के मजबूत संदेश को दुनिया के सामने लेकर जाएंगे।’’

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में