जम्मू कश्मीर मामले पर IAS ने दिया इस्तीफा, कहा लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे से किया जा रहा समझौता

जम्मू कश्मीर मामले पर IAS ने दिया इस्तीफा, कहा लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे से किया जा रहा समझौता

  •  
  • Publish Date - September 6, 2019 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली। आईएएस के एक अधिकारी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। IAS अधिकारी का नाम एस. शशिकांत सेंथिल है जो कि दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर रहे है। खास बात यह है कि आईएएस ने जम्मू कश्मीर के मसले पर इस्तीफा दिया है। उन्होने कहा कि ‘मुझे लगता है कि बतौर सिविल सर्वेंट के रूप काम जारी रखना अनैतिक है जब लोकतंत्र के बुनियादी निर्माण से अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है।’

read more: बिलासपुर-हाइवे का निर्माण मार्च 2020 में होगा पूरा, ठेका कंपनी ने हाईकोर्ट को दिया आश्वासन

शशिकांत सेंथिल, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर इस्तीफा देने वाले दूसरे IAS हैं। इससे पहले गोपीनाथ कन्नन ने अपने पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि कश्मीर में लोगों को उनकी बात कहने का हक नहीं दिया जा रहा है। एक अखबार के मुताबिक सेंथिल ने कहा कि ‘आने वाले दिन राष्ट्र के मूल ताने-बाने में बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे। ऐसे में अपने काम को जारी रखने के लिए आईएएस से इस्तीफा देना ही बेहतर होगा।’

read more: ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम’ में बेहतर कार्य के लिए रायगढ़ जिले को मिला सम्मान

सेंथिल ने जून 2017 में दक्षिण कन्नड़ जिले के डिप्टी कमिश्नर का पदभार संभाला और जिले के सबसे सक्रिय डीसी में से एक के रूप में प्रतिष्ठित हुए थे। 40 वर्षीय श्री सेंथिल 2009 बैच के तमिलनाडु के निवासी हैं। उन्होंने भारतीदासन विश्वविद्यालय, तिरुचिरापल्ली के क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रथम श्रेणी में बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) सिलेबस में पास हुए थे।

read more: मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, दिग्विजय सिंह पर आरोपों की न्यायिक जांच की मांग

इसके पहले गोपीनाथ कन्नन ने भी इस्तीफा दिया था, इस दौरान उन्होने कहा कि ‘मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहता हूं लेकिन सेवा में रहते मेरे लिये ऐसा करना नामुमकिन था। इसमें कई नियम-कायदे होते हैं। केरल के कोट्टायम जिले के निवासी गोपीनाथन ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना चुनी हुई सरकार का अधिकार है, लेकिन लोकतंत्र में लोगों को ऐसे फैसलों पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/zxWauPBMkvQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>