आईसीजी ने गुजरात तट से सीने में तेज दर्द और दौरे से पीड़ित मछुआरे को निकाला

आईसीजी ने गुजरात तट से सीने में तेज दर्द और दौरे से पीड़ित मछुआरे को निकाला

आईसीजी ने गुजरात तट से सीने में तेज दर्द और दौरे से पीड़ित मछुआरे को निकाला
Modified Date: April 24, 2025 / 11:58 am IST
Published Date: April 24, 2025 11:58 am IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) समुद्र में चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक मछुआरे को समुद से सुरक्षित बाहर निकाला। मछुआरे को सीने में तेज दर्द हुआ और दौरे पड़ रहे थे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईसीजी ने इस जानकारी को कुछ तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “ समुद्र में चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय तटरक्षक बल के, पिपावाव स्थित मरीन रेस्क्यू सब सेंटर ने सी-419 जहाज को जाफराबाद से लगभग 90 किमी दूर एक मछुआरे को बचाने के लिए रवाना किया।”

पिपावाव और जाफराबाद गुजरात में स्थित हैं।

 ⁠

आईसीजी ने बताया कि मछुआरे की हालत अब स्थिर है।

आईसीजी ने आगे लिखा, “तेज सीने में दर्द और दौरे से पीड़ित मछुआरे को सुरक्षित रूप से गुजरात तट से निकाला गया और इलाज के लिए उसे जाफराबाद मत्स्य संघ को सौंपा गया। अब उसकी हालत स्थिर है।”

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में