PM Modi speech: किसी ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत की तो उसका अंत निश्चित है, दाहोद की रैली में पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात

PM Modi speech in dahod Gujarat: गुजरात के दाहोद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की और कहा कि यह महज सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि ‘‘भारत के लोकाचार और भावनाओं की अभिव्यक्ति’’ थी।

PM Modi speech: किसी ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत की तो उसका अंत निश्चित है, दाहोद की रैली में पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात

PM Modi Gujarat Visit/image source: ANI

Modified Date: May 26, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: May 26, 2025 4:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की
  • मोदी ने देश की सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों को खुली छूट दी
  • केवल भारत में बने उत्पादों को खरीदने का संकल्प लेना चाहिए

दाहोद (गुजरात):  PM Modi speech in dahod Gujarat, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान का एकमात्र लक्ष्य भारत से नफरत करना और इसे नुकसान पहुंचाने के तरीके सोचना है, जबकि हमारे देश ने गरीबी खत्म करने और आर्थिक विकास का लक्ष्य रखा है। गुजरात के दाहोद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की और कहा कि यह महज सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि ‘‘भारत के लोकाचार और भावनाओं की अभिव्यक्ति’’ थी।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद, भारत ने छह मई की देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को भारी नुकसान पहुंचा। प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘इस तरह के आतंकी हमले के बाद भारत और मोदी कैसे चुप बैठ सकते हैं? जो कोई भी हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत करेगा, उसका निश्चित ही सफाया कर दिया जाएगा।’

मोदी ने देश की सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों को खुली छूट दी

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से लड़ना इतना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उस जिम्मेदारी का हिस्सा है जो देश के नागरिकों ने उन्हें 26 मई 2014 को ‘‘प्रधान सेवक’’ बनाकर दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने देश की सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों को खुली छूट दी और इसके योद्धाओं ने वह कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था।

 ⁠

उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘विभाजन के बाद अस्तित्व में आया यह देश भारत के प्रति नफरत पाले हुए है। यह केवल भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता है। वहीं, भारत का लक्ष्य गरीबी मिटाना, आर्थिक विकास करना और विकसित राष्ट्र बनना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार की नीति उन क्षेत्रों में विकास को ले जाने की है जो पिछड़े रह गए हैं।’’

read more: Indore Theft Case: सहेली निकली सेंधमार! पड़ोसन ने घर से उड़ाए 15 लाख के जेवर, चौंकाने वाला खुलासा

केवल भारत में बने उत्पादों को खरीदने का संकल्प लेना चाहिए

प्रधानमंत्री ने लोगों से होली, दिवाली और गणेश पूजा जैसे त्योहारों के दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने और उपयोग करने का भी आग्रह किया। मोदी ने कहा, ‘‘क्या आपको नहीं लगता कि हमें आयातित उत्पादों का उपयोग बंद करना चाहिए? हमारे त्योहारों के दौरान, हम पटाखे और गणेश मूर्तियों जैसी आयातित वस्तुओं का उपयोग करते हैं (जो अच्छा नहीं है)। हमारे देश की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए, सभी को केवल भारत में बने उत्पादों को खरीदने का संकल्प लेना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे देश की प्रगति के लिए जो कुछ भी आवश्यक हैं, वे सब भारत में ही उपलब्ध होने चाहिए।’’ मोदी ने गुजरात के दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र सहित 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने 9,000 अश्व शक्ति (एचपी) के देश के पहले लोकोमोटिव इंजन का अनावरण किया। साथ ही 21,405 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन किया।

अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत सेवा और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

उन्होंने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत सेवा और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और उपस्थित लोगों को बताया कि देश भर में 70 मार्गों पर अब अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेनें परिचालित हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक समय था जब भारत को इंजन और डिब्बे आयात करने पड़ते थे। आज हम भारत में इनका निर्माण करते हैं और दूसरे देशों को निर्यात करते हैं।’’

अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन और वेरावल स्टेशन के बीच दिन में वंदे भारत सेवा शुरू की गई। इससे उन श्रद्धालुओं को सुविधा होगी जो गिर सोमनाथ जिले के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने जाते हैं। मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात में रेलवे लाइनों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है।

read more:  नक्सलगढ़ में फिर मुठभेड़, पूरी रात गोलीबारी के बाद सुबह एक और नक्सली नेता ढेर | Naxal News Update


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com