Indore Theft Case: सहेली निकली सेंधमार! पड़ोसन ने घर से उड़ाए 15 लाख के जेवर, चौंकाने वाला खुलासा
सहेली निकली सेंधमार! पड़ोसन ने घर से उड़ाए 15 लाख के जेवर...Indore Theft Case: Friend turned out to be a burglar! Neighbour stole jewellery
Indore Theft Case | Image Source | IBC24
- महिला ने अपनी ही पड़ोसी सहेली को लगाया चूना,
- पड़ोसन ने घर से उड़ाए 15 लाख के जेवर,
- पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार,
इंदौर: Indore Theft Case: सीपीडब्लूडी कॉलोनी में एक महिला ने अपनी ही पड़ोसी सहेली के घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर भरोसे को तार-तार कर दिया। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा इंदौर पुलिस ने छह महीने की मेहनत और सूझबूझ से किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 12 लाख रुपए मूल्य के गहने और 3 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
Indore Theft Case: छह महीने पहले सीपीडब्लूडी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके घर से सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी हो गए हैं। फरियादी ने प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी संदेह जताया था कि चोरी में उसकी पत्नी की करीबी सहेली जो पड़ोस में ही रहती है,की भूमिका हो सकती है।
Indore Theft Case: पुलिस ने महिला के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की गहन जांच की। टेक्निकल साक्ष्यों की मदद से संदिग्ध महिला को चिह्नित कर उसे हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। आखिरकार पूछताछ के दौरान महिला ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि एक दिन वह अपनी सहेली के घर गई थी, जहां उसकी नजर घर में रखे गहनों पर पड़ी। उसी दौरान उसके मन में चोरी का ख्याल आया और मौका देखकर उसने जेवर चुरा लिए। बाद में वह चुपचाप घर से निकल गई और जेवरों को छिपाकर रख लिया।

Facebook



