अगर आपके पास भी आए है ऐसे नौकरी के ऑफर, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो फंस सकते हैं बड़ी परेशानी में
भारत में एयरपोर्ट की नौकरी को प्राथमिकता दी जाती है चाहे वो एयरहॉस्टेस की हो या फिर किसी भी ऑफिस कर्मचारी की। लेकिन इन दिनो लोग एयर पोर्ट में जॉब पानें की लालच में धोका धड़ी के शिकार हो जाते हैं। आपको बता दें हर साल कई सारे ऐसे केस आते हैं जिनमें एयर ऑथिरिटी की ओर से लेटर जारी होने की बात कही जाती है।
Airport job fraud: भारत में एयर पोर्ट की नौकरी को प्राथमिकता दी जाती है चाहे वो एयर हॉस्टेस की हो या फिर किसी भी ऑफिस कर्मचारी की। लेकिन इन दिनो लोग एयर पोर्ट में जॉब पानें की लालच में धोका धड़ी के शिकार हो जाते हैं। आपको बता दें हर साल कई सारे ऐसे केस आते हैं जिनमें एयर ऑथिरिटी की ओर से लेटर जारी होने की बात कही जाती है। जिसमें पैसे जमा कर अन्य कार्यवाही करनी होती है। लोग ऑथोरिटी का अधिकारिक लेटर देख कर पैसे जमा करा देते हैं। जिसके ना तो कोई कॉल आता है ज्वाईनिंग का ना ही कोई लेटर।
Read More: इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती
PIB नें लोगो की जागरुकता के लिए जारी की सूचना
भारत सरकार के अधिकारिक प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हर साल लोगो में एयर पोर्ट ऑथोरिटी की जॉब को लेकर संसय बना रहता है। जो कि सही भी है क्योकि बहुत से लोग नकली पेपर और ऑफर लेटर देकर आम जनता को फसा लेते हैं, फिर उनसे लाखो रुपये वसूल लिए जाते हैं। पुलिस पता लगाती है, जिसमें कुछ बचते है और कुछ पकड़ लिए जाते हैं। जिसका सीधा कारण होता है कि बड़ी रकम गमन करने के बाद लोग देश से बाहर भी चले जाते हैं। इसिलिए आम जनता को चाहिए कि कोई भी ऐसा ऑफर आने पर एयर पोर्ट ऑथोरटी की अधिकारिक वेव साइट पर चेक करें।
Sometimes fake offer letters in the name of AAI circulate. The fraudsters ask for payments and even provide fake receipts. Beware of such letters and emails through unauthorised domains. Verify any job openings or results on the official website of AAI https://t.co/XBkRLcxJil pic.twitter.com/pQozeAE5wR
— Airports Authority of India (@AAI_Official) September 3, 2022
Read More:अचानक ऐसी हरकते करने लगी छात्राएं, स्कूल में मची अफरातफरी, जानें क्या है पूरा मामला

Facebook



