INDIA Live New & Updates 19th May 2024: 'माहौल देखना है तो उत्तर प्रदेश और बिहार आकर देखें', कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान INDIA Live New & Updates 19th May 2024
LIVE NOW

INDIA Live New & Updates 19th May 2024: ‘माहौल देखना है तो उत्तर प्रदेश और बिहार आकर देखें’, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान

INDIA Live New & Updates 19th May 2024: 'माहौल देखना है तो उत्तर प्रदेश और बिहार आकर देखें', कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान

Edited By :   Modified Date:  May 19, 2024 / 08:08 PM IST, Published Date : May 19, 2024/8:21 am IST

INDIA Live New & Updates 19th May 2024: पटना: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “माहौल देखना है तो उत्तर प्रदेश और बिहार आकर देखें। कांग्रेस, आरजेडी और INDIA गठबंधन की सभा में जो भीड़ आ रही है उसमें मोदी-शाह सरकार के खिलाफ जो दबा हुआ गुस्सा था वह बाहर आ रहा है… प्रधानमंत्री रोज़ नया झूठ कहते हैं… ”

कोलकाता : INDIA Live New & Updates 19th May 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हैं। जहां पर प्रधानमंत्री ने एक रोड शो किया। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी के साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला।

INDIA Live New & Updates 19th May 2024 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…पिछले 2 साल से इन्होंने(भाजपा) हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। इन्होंने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, कल मेरे PA तक को गिरफ्तार कर लिया… मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि आप एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं, आज हम सब साथ ही आ रहे हैं आप गिरफ्तार कर लो, हम डरने वाले नहीं है…”

 


INDIA Live New & Updates 19th May 2024: नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार को कल शाम अदालत में पेश किया गया था। (Bibhav Kumar in police custody for five days) तीस हजारी कोर्ट में शनिवार रात हुई सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने विभव की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसपर फैसला लेते हुए कोर्ट ने उन्हें पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं। इससे पहले अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच करवाई गई। मामले की जांच कर रही पुलिस सांसद स्वाति मालीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें