राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त

राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त

राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त
Modified Date: October 20, 2023 / 07:21 pm IST
Published Date: October 20, 2023 7:21 pm IST

जयपुर, 20 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक पिछले 10 दिन में पुलिस, आयकर और आबकारी विभाग समेत विभिन्न एजेंसियों ने 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब, नकदी, व अन्य सामग्री जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 2018 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान 65 दिन में 70 करोड़ की जब्ती हुई थी जबकि इस बार 10 दिन में ही उससे दोगुनी जब्ती हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद अब तक 7 लाख 95 हजार 978 लीटर शराब (15 करोड़ 37 लाख रुपये कीमत) 26 करोड़ 27 लाख रुपये नकदी, 38. 94 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ (ड्रग्स) और 15.72 करोड़ रूपये की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जयपुर में सबसे अधिक 21 करोड़ 20 लाख रुपये की जब्ती हुई है।

गुप्ता ने बताया कि 21 करोड़ 20 लाख रुपए मूल्य की सामग्री जब्त होने के साथ जयपुर सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर उदयपुर (11 करोड़ 20 लाख रुपए)तीसरे स्थान पर बाड़मेर (9 करोड़ 80 लाख रुपए), चौथे स्थान पर भीलवाड़ा (9 करोड़ 49 लाख रुपए) है। अलवर में 8.31 करोड़ रुपये, जोधपुर में 8.26 करोड़ रुपये, श्रीगंगानगर में 7.17 करोड़ रूपये, सीकर में 6.63 करोड़ रुपये, चित्तौड़गढ़ में 6.53 करोड़ रुपये और पाली में 5.26 करोड़ रुपए की जब्ती की जा चुकी है।

भाषा कुंज जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में