भीलवाड़ा जिले में 30 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त: राजस्थान पुलिस

भीलवाड़ा जिले में 30 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त: राजस्थान पुलिस

भीलवाड़ा जिले में 30 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त: राजस्थान पुलिस
Modified Date: January 9, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: January 9, 2025 7:10 pm IST

जयपुर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा जिले में एक ट्रक से 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पंडेर थानाक्षेत्र में पुलिस ने बुधवार देर रात नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के 239 कार्टन (पेटी) जब्त किये।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में सारूक एवं मोहमद शोकिन नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो हरियाणा के रहने वाले हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ट्रक की तलाशी में 11 अलग-अलग प्रकार की शराब मिली जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है।

उन्होंने कहा कि शराब एवं ट्रक को जब्त कर लिया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में