आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 03:28 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 03:28 PM IST

ईटानगर, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम कार्यालय के अनुसार, अंजाव, पूर्वी कामेंग, पक्के केसांग और पापुम पारे जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि कुरुंग कुमेय जिले में भारी बारिश का अनुमान है।

यह चेतावनी बृहस्पतिवार सुबह तक के लिए जारी की गई है।

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि इस तरह के मौसम के कारण, खासकर पहाड़ी और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है, जलभराव और सड़क संपर्क बाधित हो सकता है।

स्थानीय लोगों, यात्रियों और नदियों या नालों के पास रहने वालों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

विभाग ने लोगों से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने और आधिकारिक मंचों के माध्यम से ताजा जानकारी लेते रहने की अपील की है।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश