IMD Weather Update: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Update: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Update: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Update/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 6, 2024 / 09:43 pm IST
Published Date: July 6, 2024 9:43 pm IST

IMD Weather Update:  देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। समय से पहले मानसून के आगमन से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल गई है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 7 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम भारत और प्रायद्वीपीय भारत के पश्चिमी भागों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Read More: Jammu Kashmir Encounter: मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, अमरनाथ यात्रा के बीच सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता 

बंगाल की बात करें यहां 9 जुलाई तक भारी बारिश संभव है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। 9 जुलाई तक उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मानसून के दस्तक देने के बाद से ही उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लगातार बारिश हो रही है।

 ⁠

Read More: MP Assembly Monsoon Session 2024: सत्र पर ‘सवाल’ विपक्ष का ‘बवाल’, छोटा सत्र, बड़ा हंगामा, सरकार ने विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना 

IMD Weather Update:  IMD के अनुसार, इन राज्यों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से में बारिश के कारण आम जीवन प्रभावित है, जबकि असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूर्वोत्तर राज्य की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और बाढ़ से करीब 22 लाख लोग प्रभावित हैं।


लेखक के बारे में