एनडीएमसी क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना लागू करने पर बुधवार को होगी चर्चा |

एनडीएमसी क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना लागू करने पर बुधवार को होगी चर्चा

एनडीएमसी क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना लागू करने पर बुधवार को होगी चर्चा

एनडीएमसी क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना लागू करने पर बुधवार को होगी चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: May 24, 2022 11:08 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने क्षेत्र में केंद्र की प्रमुख आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के प्रस्ताव पर बुधवार को विचार करेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

इस मुद्दे पर नगरपालिका परिषद की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘आयुष्मान भारत योजना को एनडीएमसी क्षेत्र में लागू करने का प्रस्ताव है। परिषद इस पर कल फैसला ले सकती है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) शुरू की थी। बीमा योजना का उद्देश्य इसके लिए पात्र परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक मुफ्त और नकदीरहित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है।

दिल्ली सरकार ने 2020 में घोषणा की कि वह वित्तीय वर्ष 2020-21 से राष्ट्रीय राजधानी में इस योजना को लागू करेगी। आप सरकार ने शुरू में केंद्रीय योजना को लागू करने से इनकार करते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार ‘‘दस गुना बड़ी और व्यापक स्वास्थ्य योजना मुहैया करा रही है।’’

भाषा अमित वैभव

वैभव

लेखक के बारे में