आज शाम 4 बजे पीएम मोदी और देशभर के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक, कोरोना संक्रमण सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
आज शाम 4 बजे पीएम मोदी और देशभर के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक! Important meeting of PM Modi and all Chief of country today at 4 pm
pm modi 2
नई दिल्ली: Important meeting of PM Modi देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे। पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक वर्चुअली आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर मंथन और वैक्सीनेशन और कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा होगी।
Important meeting of PM Modi बता दें कि में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए केस मिले हैं। हालांकि, यह थोड़ा राहत की बात है। दरअसल, सोमवार को तुलना में 6.5% कम केस आए हैं। सोमवार को देश में कोरोना के 1.79 लाख केस सामने आए थे। अब तक भारत में कोरोना वायरस के 3,58,75,790 केस सामने आ चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 4,461 हो गए हैं। भारत में सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, यहां पिछले 24 घंटे में 33,470 केस सामने आए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166 , तमिलनाडु में 13,990 में, कर्नाटक में 11,698 केस सामने आए हैं।
1,68,063 नए केस मिलने के बाद देश में एक्टिव केस 8,21,446 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 97,827 मामलों का इजाफा हुआ है। वहीं, वैक्सीन की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 डोज लगाई गईं। अब तक देश में 152 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

Facebook



