UPS Application Form: सरकारी कर्मचारियों के जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगा एकीकृत पेंशन के लिए आवेदन, यहां जानें अप्लाई करने का तरीका

सरकारी कर्मचारियों के जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगा एकीकृत पेंशन के लिए आवेदन, Important news for government employees, application for integrated pension will start from this day

UPS Application Form: सरकारी कर्मचारियों के जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगा एकीकृत पेंशन के लिए आवेदन, यहां जानें अप्लाई करने का तरीका
Modified Date: March 21, 2025 / 11:41 am IST
Published Date: March 21, 2025 11:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • UPS योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
  • कर्मचारियों को गारंटीशुदा पेंशन के रूप में कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह मिलेगा।
  • कर्मचारियों और सरकार का कुल योगदान 28.5% होगा।

नई दिल्लीः UPS Application Form केंद्र की मोदी सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चला रही है। बात आम आदमी की हो या फिर सरकारी कर्मचारियों की, हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना चल रही है। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को गारंटी पेंशन देने के लिए एकीकृत पेंशन योजना (UPS) का ऐलान किया गया था. अब इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2025 से होने जा रही है. पोर्टल पर 1 अप्रैल से केंद्रीय सरकारी कर्मचारी अप्‍लाई कर सकेंगे. आवेदन का नोटिफिकेश जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर कब तक और कैसे कर आवेदन कर सकते हैं।

Read More : Indor Crime News: युवती को मारी गई गोली, बॉम्बे हॉस्पिटल में किया गया भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

UPS Application Form दरअसल, राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) को एक जनवरी 2004 को लागू किया गया था, लेकिन एनपीएस में पुरानी पेंशन योजना की तर्ज पर निश्चित पेंशन न मिलने से कर्मचारियों में नाराजगी थी। ओपीएस के तहत उनके कार्यकाल के अंतिम मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलता था। कर्मचारी संगठनों की तरफ से लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अगस्त 2024 को यूपीएस के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अब केंद्र सरकार के कर्मियों के लिए 12 दिन बाद यानी पहली अप्रैल से ‘एकीकृत पेंशन योजना’ लागू हो जाएगी। मौजूदा और नए भर्ती होने वाले कर्मचारी योजना में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 ⁠

Read More : Bank Holiday Latest News Today: कल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक! 30 मार्च तक नहीं होगा बैंकिंग से जुड़ा कोई कामकाज

कैसे करें आवेदन

सभी श्रेणियों के लिए नामांकन और दावा फॉर्म प्रोटीन सीआरए की वेबसाइट (https://npscra.nsdl.co.in) पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। कर्मचारियों के पास फॉर्म को भौतिक रूप से जमा करने का विकल्प भी होगा।

ये कर्मचारी नहीं होंगे शामिल

अधिसूचना के मुताबिक, कर्मचारी को सेवा से हटाए जाने या बर्खास्त किए जाने या इस्तीफे के मामले में यूपीएस या सुनिश्चित भुगतान विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

Read More : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बदला मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ हो रही बारिश 

बाद में बदलाव नहीं

अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि कर्मचारियों को यह विकल्प मिलेगा कि वे एनपीएस के तहत यूपीएस का विकल्प चुनें। या बिना यूपीएस विकल्प के एनपीएस को जारी रखें। एक बार विकल्प चुनने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

यूपीएस की प्रमुख शर्तें

  1. यूपीएस के जरिए पेंशन पाने के लिए कम से कम 10 साल की सेवा होना जरूरी है।
  2. कर्मचारियों को एनपीएस की तर्ज पर यहां भी मूल वेतन से 10 प्रतिशत का अंशदान देना होगा।
  3. सरकार 18.5 प्रतिशत योगदान करेगी। यानी इस योजना में कर्मचारी और सरकार का कुल योगदान 28.5 फीसदी होगा।
  4. इस योजना में प्रति माह 10,000 रुपये की न्यूनतम गारंटीशुदा पेंशन दी जाएगी।
  5. अगर कर्मचारी ने 25 वर्षों की सेवा दी है तो उसके अंतिम कार्य वर्ष के 12 महीनों के औसत मूल वेतन की 50 प्रतिशत राशि बतौर पेंशन के तौर पर मिलेगा।
  6. अगर सेवा काल 10 से 25 वर्ष के बीच है तो पेंशन की राशि समानुपातिक आवंटन के आधार पर तय होगी।
  7. मृत्यु के मामले में, परिवार को 60 प्रतिशत रकम फैमिली पेंशन के रूप में दी जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।