अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल से मलबा हटाने का काम रातभर जारी रहा

अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल से मलबा हटाने का काम रातभर जारी रहा

अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल से मलबा हटाने का काम रातभर जारी रहा
Modified Date: June 13, 2025 / 09:09 am IST
Published Date: June 13, 2025 9:09 am IST

अहमदाबाद, 13 जून (भाषा) अहमदाबाद से लंदन जा रहे ‘एअर इंडिया’ के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल से मलबा हटाने का काम रात भर जारी रहा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार अपराह्न अहमदाबाद हवाई अड्डे के नजदीक हुई इस दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्रियों को लेकर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) बृहस्पतिवार अपराह्न सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने कहा कि घटनास्थल से मलबा हटाने का काम रातभर जारी रहा और कुछ मलबा अभी भी हटाया जाना बाकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘शव इतने जल चुके हैं कि उनकी शिनाख्त करना जटिल है।’’

देसाई ने पहले कहा था कि 265 शवों को शहर के सिविल अस्पताल भेजा गया है।

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। यह विमान 11 साल पुराना था।

अधिकारी ने बताया था कि मरने वालों में एमबीबीएस के चार छात्र और एक चिकित्सक की पत्नी भी शामिल है।

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में