Arunachal Pradesh covid Cases 2021 : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 298 नए मामले, पांच लोगों की मौत
Arunachal Pradesh covid Cases 2021 : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 298 नए मामले, पांच लोगों की मौत
Arunachal Pradesh covid Cases 2021 : ईटानगर, 13 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 298 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,148 हो गए। पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 143 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि मौत के नए मामले चांगलांग, तवांग, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र, लोअर सियांग और लोअर सुबनसिरी से सामने आए। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे अधिक 55 मामले आए। इसके बाद अपर सुबनसिरी में 39, पश्चिम कामेंग में 29 और पापुमपारे में 27 मामले आए।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 3,187 मरीज कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 380 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हुए। अभी तक राज्य में कुल 27,818 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शनिवार को 5,909 नमूनों की जांच करने के बाद संक्रमण के नए मामले सामने आए।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने कहा कि अभी तक 4,16,421 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।
भाषा गोला शोभना
शोभना

Facebook



