असम में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दाखिल किये गए तीन नामांकन रद्द किये गए

असम में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दाखिल किये गए तीन नामांकन रद्द किये गए

असम में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दाखिल किये गए तीन नामांकन रद्द किये गए
Modified Date: April 5, 2024 / 10:28 pm IST
Published Date: April 5, 2024 10:28 pm IST

गुवाहाटी, पांच अप्रैल (भाषा) असम में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अपैल को पांच सीट पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 65 उम्मीदवारों में से तीन के नामांकन पत्र जांच के दौरान शुक्रवार को रद्द कर दिये गए। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नगांव में दो और करीमगंज में एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द किया गया। हालांकि, सिलचर (अनुसूचित जाति), दरांग-उदलगिरि और दीफू (अनुसूचित जनजाति) में दाखिल गए सभी नामांकन वैध पाये गए।

नगांव में, निर्दलीय उम्मीदवार बिस्वजीत बारदोलोई और हमार राज पार्टी के होरेन भूमिज के नामांकन रद्द कर दिए गए, जबकि शेष 13 के नामांकन वैध पाए गए।

 ⁠

नगांव सीट पर प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस के मौजूदा सांसद प्रद्युत बोरदोलोई के अलावा भाजपा के सुरेश बोरा और एआईयूडीएफ के अनीमुल इस्लाम शामिल हैं।

वहीं, करीमगंज में निर्दलीय उम्मीदवार बिप्लब दास का नामांकन रद्द कर दिया गया। जिन 24 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, उनमें भाजपा के मौजूदा सांसद कृपानाथ मल्ला के अलावा कांग्रेस के हाफिज राशिद चौधरी और एआईयूडीएफ के साहिबुल आलम चौधरी शामिल हैं।

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को कुल 65 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है।

प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में काजीरंगा, जोरहाट, डिब्रूगढ़, सोनितपुर और लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 35 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में