Haryana Latest News || Image- News Algebra 'X'
चंडीगढ़: संतान की चाह हर शादीशुदा जोड़े को होती है। उम्मीद होती है कि, यह संतान बुढ़ापे में उनका सहारा बनेंगे। (Haryana Latest News) बात भारत की करें तो यहां आज भी सन्तानो में भेदभाव के मामले सामने आते रहे है। समाज का एक वर्ग बेटियों के बजाये बेटों के जन्म को अलग नजरिये से देखता है। यही वजह है कि, बेटियों से पहले या बाद में उसे एक बेटे की चाह होती है।
इसी तरह की चाह हरियाणा में देखने को मिला है जहाँ एक पति-पत्नी ने बेटे की चाह में 19 साल गुजार दिए। बेटा पाने की चाहत में अब उनकी 10 बेटियां है। अब 11वां बच्चा पुत्र हुआ तो परिवार में ख़ुशी और उमंग का माहौल है।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि, महज 19 साल में इस जोड़े की 10 बेटियां है। आलम यह है कि, (Haryana Latest News) खुद पिता को भी अपनी सभी बेटियों का नाम याद नहीं है। सबसे बड़ी बेटी करीब 17 साल की है और वह कक्षा 12वीं में पढ़ती है।
A couple in Haryana had 10 daughters. Now, 19 years later, their 11th child, a boy, has been born.
The father doesn’t even remember the names of all the children properly.
7th & 10th child: he forgot & ended up naming both Laxmi 😳 pic.twitter.com/qKwhzb2kum
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) January 7, 2026