Haryana Latest News: 10 बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा.. इतने बच्चे की खुद पिता को याद नहीं है सबके नाम, देखें वीडियो

हैरानी की बात यह है कि, महज 19 साल में इस जोड़े की 10 बेटियां है। आलम यह है कि, (Haryana Latest News) खुद पिता को भी अपनी सभी बेटियों का नाम याद नहीं है।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 09:38 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 09:40 AM IST

Haryana Latest News || Image- News Algebra 'X'

HIGHLIGHTS
  • 19 साल बाद परिवार में बेटे का जन्म
  • बेटे की चाह में 10 बेटियां
  • समाज में आज भी लैंगिक भेदभाव

चंडीगढ़: संतान की चाह हर शादीशुदा जोड़े को होती है। उम्मीद होती है कि, यह संतान बुढ़ापे में उनका सहारा बनेंगे। (Haryana Latest News) बात भारत की करें तो यहां आज भी सन्तानो में भेदभाव के मामले सामने आते रहे है। समाज का एक वर्ग बेटियों के बजाये बेटों के जन्म को अलग नजरिये से देखता है। यही वजह है कि, बेटियों से पहले या बाद में उसे एक बेटे की चाह होती है।

19 सालो बाद हुआ बेटा

इसी तरह की चाह हरियाणा में देखने को मिला है जहाँ एक पति-पत्नी ने बेटे की चाह में 19 साल गुजार दिए। बेटा पाने की चाहत में अब उनकी 10 बेटियां है। अब 11वां बच्चा पुत्र हुआ तो परिवार में ख़ुशी और उमंग का माहौल है।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि, महज 19 साल में इस जोड़े की 10 बेटियां है। आलम यह है कि, (Haryana Latest News) खुद पिता को भी अपनी सभी बेटियों का नाम याद नहीं है। सबसे बड़ी बेटी करीब 17 साल की है और वह कक्षा 12वीं में पढ़ती है।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: हरियाणा में यह मामला क्यों चर्चा में है?

उत्तर: बेटे की चाह में दंपति की 19 साल में 10 बेटियां होने के कारण मामला चर्चा में है

प्रश्न 2: परिवार में अब कितने बच्चे हैं?

उत्तर: इस दंपति के कुल 11 बच्चे हैं, जिनमें 10 बेटियां और एक बेटा शामिल है

प्रश्न 3: यह खबर किस सामाजिक मुद्दे को दर्शाती है?

उत्तर: यह मामला समाज में आज भी मौजूद बेटे-बेटी के भेदभाव और मानसिकता को उजागर करता है