कर्नाटक में येदियुरप्पा के बेटे, स्वामी फकीरा दिंगलेश्वर समेत कई उम्मीदवारों ने नामांकन भरा
कर्नाटक में येदियुरप्पा के बेटे, स्वामी फकीरा दिंगलेश्वर समेत कई उम्मीदवारों ने नामांकन भरा
बेंगलुरु, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र तथा शिरहट्टी फकीरेश्वर मठ के स्वामी फकीरा दिंगलेश्वर समेत प्रतिष्ठित उम्मीदवारों ने कर्नाटक में सात मई को दूसरे चरण के मतदान के लिए बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
येदियुरप्पा, जनता दल (सेक्यूलर) नेता एच डी कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा-जद(एस) गठबंधन के कई अन्य नेताओं ने मौजूदा सांसद राघवेंद्र के समर्थन में विशाल रोड शो निकाला। राघवेंद्र ने बाद में शिमोगा से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र सौंपा। वह संसद में तीन बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वीरशैव लिंगायत समुदाय के प्रतिष्ठित संत दिंगलेश्वर स्वामी ने धारवाड लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। वह भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जोशी पर सत्ता में बने रहने के लिए वीरशैव-लिंगायत तथा अन्य समुदायों को ‘‘दबाने’’ और लिंगायत मठों का दुरुपयोग करने और उनका अपमान करने का आरोप लगाया है।
भाजपा के दो सांसद पी सी गड्डीगौदर और उमेश जाधव भी क्रमश: बगलकोट और गुलबर्ग लोकसभा क्षेत्र से औपचारिक तौर पर मुकाबले में उतर चुके हैं।
कांग्रेस के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे को 2019 में हराने वाले जाधव अपने दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि की चुनौती का सामना कर रहे हैं जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।
रायचुर से भाजपा के राजा अमरेश्वर नाइक ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। उनके प्रतिद्वंद्वी एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जी कुमार नाइक (कांग्रेस) तथा मंत्री सतीश जारकीहोली की बेटी एवं चिक्कोडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका जारकीहोली ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 14 पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
बाकी की 14 सीटों पर दूसरे चरण में सात मई को मतदान होगा जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की छंटनी 20 अप्रैल को होगी और 22 अप्रैल नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख है।
भाषा
गोला माधव
माधव

Facebook



