INDIA Live News & Updates 16th June 2024
Manoj Tiwari Video : नई दिल्ली। देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। छ: चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है वहीं अब सिर्फ अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है। अंतिम चरण के लिए तहत उत्तर प्रदेश की वाराणसी समेत 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इस चरण के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा वाराणसी लोकसभा सीट की है, जहां से पीएम नरेंद्र मोदी फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर चुनाव में प्रचार में बीजेपी के कई दिग्गज नेता लगे हुए हैं। इस बीच बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
मनोज तिवारी ने इस मजेदार वीडियो को X पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- काशी की एक महिला ने अपने बेटे से मिलवाने के लिये बनाया बंधक। वीडियो में मनोज तिवारी महिला की दुकान पर बैठे हैं। वो सांसद को कहती हैं आपके साथ बहन-भाई का संबंध हो गया है। उन्हें भैय्या बुलाती हैं। महिला ने बेटे को फोन लगाकर कहा- अरे मनोज तिवारी सर आए हैं जो होली पर तुम्हारी दुकान का गाना बनाए थे।
जब मनोज तिवारी को काशी की एक महिला ने अपने बेटे से मिलवाने के लिये बनाया बंधक #ModiAgainIn2024 pic.twitter.com/U0aliTTmMY
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) May 27, 2024
वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला कहती है कि मनोज तिवारी जी आए हुए हैं और घर आकर बैठे हुए हैं। जल्द दुकान में अंदर आओ, वह बैठे हुए हैं। इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि मनोज तिवारी एक ठेले वाले के साथ खड़े हैं और वह महिला भी वहीं खड़ी है। महिला के साथ एक बच्चा भी खड़ा है और ठेले पर लीची रखा हुआ है। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद हैं और मनोज तिवारी उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
इसके बाद मनोज तिवारी फिर उसकी दुकान के अंदर जाते हैं और महिला के साथ उसका बेटा सेल्फी लेता है। गौरतलब है कि मनोज तिवारी के गाने उत्तर प्रदेश और बिहार में काफी लोकप्रिय रहे हैं। खास तौर पर उनके भोजपुरी गानों को लेकर लोगों में खासी दीवानगी रही है। हालांकि कि अब मनोज तिवारी लंबे वक्त से पूरी तरह राजनीतिक में सक्रिय हैं।