पंजाब में किसानों के विरोध के चलते जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग रुकी

पंजाब में किसानों के विरोध के चलते जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग रुकी

पंजाब में किसानों के विरोध के चलते जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग रुकी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: January 24, 2021 12:32 pm IST

पटियाला, 24 जनवरी (भाषा) किसानों के एक समूह द्वारा यहां विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म “गुड लक जेरी” की शूटिंग रोक दी गई।

घटना शनिवार को सिविल लाइन्स क्षेत्र के पास हुई जब प्रदर्शन कर रहे किसानों ने फिल्म की शूटिंग का विरोध किया।

बॉलीवुड के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का किसी अभिनेता ने समर्थन नहीं किया।

 ⁠

राजवंत सिंह संधू ने कहा, “पंजाब में शूटिंग कर रहे फिल्म उद्योग के लोगों से हम कह रहे हैं कि वे कम से कम उन किसानों के समर्थन में बोलें जो कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।”

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम बॉलीवुड अभिनेताओं का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि वे किसानों का समर्थन नहीं कर रहे।”

कुछ किसान उस होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं जहां फिल्म निर्माण दल के सदस्य ठहरे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

भाषा यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में