मोदी कैबिनेट की बैठक में रेलवे के इन दो प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, पीएम पोषण योजना पर हुआ ये फैसला

In the meeting of Modi cabinet, these two railway projects got approval, this decision was taken on PM nutrition scheme

मोदी कैबिनेट की बैठक में रेलवे के इन दो प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, पीएम पोषण योजना पर हुआ ये फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 29, 2021 4:52 pm IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक की आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सबसे खास बात ये रही कि इस बैठक में दो रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है।

read more : 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को दशहरा से पहले मिलेगा डबल बोनस? जानिए नया अपडेट 

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण मामलों पर निर्णय लिए गए। मध्य प्रदेश में नीमच-रतलाम लाइन अभी भी सिंगल लाइन है। इस लाइन के डब्लिंग की मंजूरी दे दी गई है। 133 किलोमीटर की इस लाइन पर लगभग 196 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

 ⁠

read more : अवैध कॉलोनी काटने वालों पर शिकंजा, भूमाफियाओं के मकानों को किया गया जमींदोज

उन्होनें कहा कि गुजरात में राजकोट-कनालुस लाइन को भी डब्लिंग की मंजूरी दी गई। 111 किलोमीटर की इस लाइन पर 1080 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इन दोनों लाइन के निर्माण होने से उद्योगों को बल मिलेगा। सुनिश्चित किया गया है कि 3 सालों में इन दोनों रेलवे लाइनों को पूरा किया जाए।

read more : प्रदेश के 15 जिलों में 28 सितंबर को कोरोना का नया केस नहीं, राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर 0.11% हुई

उन्होनें कहा कि जहां तक प्रधानमंत्री पोषण योजना की बात है तो मिड डे मिल के अलावा भी इसमें बहुत कुछ जोड़ा जाएगा तभी इसका खर्चे 1,31,000 करोड़ रुपए किया गया है। लाभ लेने वाले भी 11,20,000 से ज़्यादा स्कूलों के करोड़ों छात्र होंगे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।