पूर्वोत्तर राज्यों में पीएम ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा- आतंकवाद पर सख्ती से कांग्रेस को परेशानी

पूर्वोत्तर राज्यों में पीएम ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा- आतंकवाद पर सख्ती से कांग्रेस को परेशानी

पूर्वोत्तर राज्यों में पीएम ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा- आतंकवाद पर सख्ती से कांग्रेस को परेशानी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: March 30, 2019 11:50 am IST

असम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के सरकारों पर सवाल उठाते हुए यह कहा कि भारत ने पहली बार आतंकी ठिकानों का नेस्तनाबूत किया है और कांग्रेस इससे परेशान है। मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि अरुणाचल में जो जनता की जेब से पैसा चुरा रहे हैं, उन्हें दिल्ली में बैठे अपने नेता से प्रेरणा मिलती है।

ये भी पढ़ें- लेडी ड्रग इंस्पेक्टर पर दागी चार गोलियां, खुद को भी मारी गोली, दोनो…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गोहपुर में कहा कि आपके प्रदेश के हितों की रक्षा यह चौकीदार ही कर सकता है। इस चौकीदार से आपको प्यार है और उन्हें खौफ है।पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास ऐसे मामाओं की फौज है, जिन्होंने देश को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि असम ने तो एक प्रधानमंत्री तक दिया, मगर वह ऐसे थे कि असम के लोगों को याद भी नहीं है। विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि महामिलावट वाले कोई दूसरे ही बाजे बजा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हालत इतनी खराब है कि इस चौकीदार का विरोध करते-करते वे भारत का भी विरोध करने लगे हैं। भारत का विरोध करने वालों का साथ असम देगा क्या। ऐसे लोग असम का भला कर सकते हैं क्या। ऐसे लोग असम में घुसपैठियों की समस्या को हल कर सकते हैं क्या’।

 ⁠

ये भी पढ़ें- स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया गीत ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’, Youtube पर शे…

‘कांग्रेस के पास घोटाले वाले मामाओं की फौज’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कोई भी मामा देशहित से बड़ा नहीं हो सकता है। कांग्रेस के पास तो मामाओं की फौज है। क्वात्रोची मामा, मिशेल मामा। ये ऐसे मामा हैं, जिन्होंने देश को लूटने में कांग्रेस का साथ दिया। 11 अप्रैल के दिन आपके पास चौकीदार को मजबूत करके देश के दलालों और घुसपैठियों को कड़ा संदेश देने का अवसर है’ । प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में ‘मैं भी चौकीदार’ के नारे भी लगवाए। पीएम मोदी ने नीरव मोदी और विजय माल्या को लेकर कहा कि ‘भारत को धोखा देने वालों और लूटने वालों के साथ देश से लेकर विदेश तक में क्या हो रहा है, आप टीवी पर देखते ही होंगे। असम का भला वही कर सकता है, जिनके दिल में असम बसता है। आप देख सकते हैं केंद्र और राज्य में बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार मिल जाने से कैसे विकास में तेजी आती है।’

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी नमो एप के जरिए 500 जगह करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा

आतंकवाद पर सख्ती से कांग्रेस को परेशानी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम में गरीबों को 5 लाख तक फ्री उपचार और पक्के घर मिल रहे हैं। असम के 10 लाख किसान परिवारों को किसान सम्मान निधि की पहली किश्त भी मिल भी चुकी है। जो परिवार बचे हैं उन्हें भी जल्द ही यह रकम मिलेगी। डिब्रूगढ़ की रैली में पीएम मोदी ने असम के चाय उद्योग के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को हर चायवाले से नफरत है और चायवालों का दर्द एक चायवाला ही समझ सकता है। उन्होंने कहा कि भारत ने दुश्मन के घर में घुसकर मारा, पूरा देश इससे खुश है मगर कांग्रेस के परिवार और आतंकियों के घर-बार में बेचैनी है।


लेखक के बारे में