उत्तराखंड में विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस विधायकों का सदन में धरना जारी

उत्तराखंड में विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस विधायकों का सदन में धरना जारी

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 10:26 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 10:26 PM IST

गैरसैंण (उत्तराखंड), 19 अगस्त (भाषा) पंचायत चुनावों में कथित धांधली तथा बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों का धरना सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी मंगलवार को जारी है।

राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए थे। धरना शाम को विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद भी अब तक जारी है ।

बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक लखपत सिंह बुटोला ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि कांग्रेस विधायकों का विरोध जारी है और सभी विधायक सदन के अंदर डटे हुए हैं ।

उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण सदन में धरने पर बैठे विधायकों से कुछ देर पहले मिलने आयी थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से टेलीफोन पर संवाद भी कराया गया लेकिन उनकी ओर से अनुकूल समाधान न मिलने पर यहां मौजूद सभी कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे हैं ।

बुटोला ने बताया कि हरिद्वार से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी उनके समर्थन में सदन के भीतर धरने पर बैठे हैं।

कांग्रेस विधायकों ने दिन में विधानसभा में अपनी मांग के समर्थन में जोरदार हंगामा किया था जिसके कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई।

भाषा सं दीप्ति

सिम्मी

सिम्मी