पश्चिमी दिल्ली में कुछ लोगों ने व्यवसायी के घर में घुसकर नकदी और आभूषण लूटे

पश्चिमी दिल्ली में कुछ लोगों ने व्यवसायी के घर में घुसकर नकदी और आभूषण लूटे

पश्चिमी दिल्ली में कुछ लोगों ने व्यवसायी के घर में घुसकर नकदी और आभूषण लूटे
Modified Date: October 29, 2024 / 12:53 am IST
Published Date: October 29, 2024 12:53 am IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में सोमवार शाम कुछ लोगों ने एक व्यवसायी के घर में घुसकर नकदी और आभूषण लूट लिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मोती नगर थाने को शाम करीब साढ़े सात बजे लूट की सूचना मिली।

इस संबंध में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि मोती नगर के सी-ब्लॉक में कुछ लोग कथित तौर पर एक घर में घुसे और जबरन नकदी और आभूषण लूटकर ले गए।

 ⁠

शुरुआती जांच के अनुसार, पीड़ित वीरेंद्र कुमार गंभीर ‘ड्राई फ्रूट्स’ का कारोबार करते हैं और अपने घर के पास ही एक दुकान चलाते हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए कई टीम बनाई गई हैं।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में