लगातार बारिश से राजस्थान के कई जिलों में जनजीवन पटरी से उतरा

लगातार बारिश से राजस्थान के कई जिलों में जनजीवन पटरी से उतरा

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 11:23 AM IST,
    Updated On - August 23, 2025 / 11:23 AM IST

जयपुर, 23 अगस्त (भाषा) पिछले दो दिन से लगातार बारिश के कारण राजस्थान के कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। निचले इलाकों में पानी भरने से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और स्थानीय प्रशासन ने मदद के लिए सेना सहित अन्य एजेंसियों की मदद ली है।

मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में बूंदी के नैनवां में 502 मिलीमीटर बारिश हुई। विभाग ने शनिवार को भी भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य के कुछ सीमावर्ती जिलों को छोड़कर लगभग सभी जगह बारिश हुई। कई जगह भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर जिले में अनेक जगह 10 सेंटीमीटर या इससे अधिक बारिश हुई। इससे इन शहरों में निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

कोटा में सेना के 80 जवानों की टीम शुक्रवार शाम दीगोद तहसील के निमोदा गांव पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। सेना की टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की।

राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है। विभाग ने शनिवार को भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। वहीं बूंदी, कोटा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालोर व सिरोही में भारी बारिश का ‘ओरेंट अलर्ट’ है।

भाषा पृथ्वी प्रशांत

प्रशांत