कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई : शीर्ष सैन्य कमांडर

कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई : शीर्ष सैन्य कमांडर

कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई : शीर्ष सैन्य कमांडर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: October 26, 2020 6:37 pm IST

श्रीनगर, 26 अक्टूबर (भाषा) सेना के एक शीर्ष कमांडर ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थिति पूरी तरह काबू में है क्योंकि इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई है और घुसपैठ की घटनाओं में भी काफी हद तक कमी देखी गई।

हालांकि, श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने यह भी कहा कि एलओसी के उस पार से अब भी करीब 300 आतंकवादी यहां घुसने की फिराक में हैं।

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक कार्यक्रम से इतर राजू ने संवाददाताओं से कहा, ” एलओसी पर स्थिति नियंत्रण में है। यद्यपि, संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले सामने आते हैं लेकिन इनकी संख्या में कमी आई है। हमें खुशी है कि इस साल हमने घुसपैठ को रोकने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है।”

 ⁠

कश्मीर के हालात को लेकर राजू ने कहा कि घाटी में शांति का माहौल है।

भाषा शफीक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में