Cyclone Mocha से बढ़ा खतरा! तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

Cyclone Mocha Updates:

Cyclone Mocha से बढ़ा खतरा! तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

Cyclone Mocha Updates

Modified Date: May 9, 2023 / 08:05 am IST
Published Date: May 9, 2023 8:05 am IST

Cyclone Mocha Updates: भारत मौसम विभाग ने 9 मई को तूफान के डिप्रेशन में बदलने की संभावना जताई है। वहीं 10 मई को मोका तूफान दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी, बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी और अंडमान सागर के आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। इसके असर से बंगाल और ओडिशा के साथ देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश होगी।

साइक्लोन मोका का असर देश के कई राज्यों में दिखने लगा है। मौसम विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, चक्रवात मोका देश के किन हिस्सों को कहां तक प्रभावित करेगा, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

IMD के डीजी मृत्‍युंजय मोहापात्रा के मुताबिक, चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग की ओर बढ़ेगा और 10 मई तक तीव्र होगा। इसके असर से आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, कर्नाटक के दक्षिणी भाग, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

 ⁠

ओडिशा-बंगाल में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मई को तूफान के डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। 10 मई को मोका तूफान दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी, बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी और अंडमान सागर के आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। इसके चलते 12 मई तक अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। वहीं, तटीय और सीमावर्ती इलाकों में 9 से 11 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। बंगाल और ओडिशा दोनों में इस तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ते मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। धीरे-धीरे यह पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को कवर कर लेगा।

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी तथा समुद्र में ऊंची लहर उठ सकती हैं। आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसके अलावा ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

read more: अकेले गुजरात से 5 साल में गायब हुई 40 हजार लड़कियां! हैरान कर देंगे NCRB के ये आंकड़े 

read more: Gopal Krishna Gokhle Birth Anniversary : युवाओं में जगाई थी देशभक्ति की अलख, जानें भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले के जीवन से जुड़ी बड़ी बातें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com